इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर आयुक्त दिलीप कुमार यादव द्वारा निर्देश दिए की निगम के समस्त 22 जोनल कार्यालय पर राजस्व के विशेष शिविर आज से 15 दिन के लिए लगाए जाएगे । शिविर में संबंधित जोन के सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर ,कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे, जो नागरिकों के संपत्ति कर या जल कर के नए खाते, पूर्व से खुले खातों में संशोधन खुलवाना आदि कर सकेंगे इसके साथ ही यदि किसी को जल कर का खाता खुलवाना हो या नया नल कनेक्शन चाहिए तो वह आवेदन कर नया नल कनेक्शन ले सकेंगे।
नए खाते खुलवा सकते है नागरिक
आयुक्त द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि निगम द्वारा लगाए जा रहे विशेष शिविर में जाकर अपनी संपत्ति का खाता यदि नहीं खुला हो तो नया खाता खुला लें और यदि खाते में कोई संशोधन करना हो तो वह संशोधन भी करा ले , संपतिकार आवासीय दर से जमा किया जा रहा हो और मौके पर संपत्ति का उपयोग व्यवसाय किया जा रहा है तो व्यावसायिक की दर से संपत्ति कर का खाता संशोधन करा ले, जल कर का खाता खुलवाना हो तो खुलवा ले।
राजस्व शिविर का मिलेगा लाभ
नागरिकों से पुनः अपील है कि स्वत ही निगम के जोनल कार्यालय पर जा कर नया खाता खुलवाना हो, या वास्तविक संपति से कम संपति का कर जमा किया जा रहा है या संपति का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है और टैक्स आवासीय जमा किया जा रहा है तो अंतर का संशोधन जरूर करा लें और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि निगम द्वारा लगाए गए विशेष राजस्व शिविर का लाभ ले ओर बिना किसी परेशानी के शिविर में जाकर अपना खाता खुलवा ले या खाते में संशोधन करना हो तो अनिवार्य रूप से करा लें, यह शिविर आम नागरिकों की सहायता के लिए लगाए जा रहे हैं।