वाराणसी पहुंची इंदौर नगर निगम की टीम, PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में लागू होगा इंदौर का स्वच्छता मॉडल

इंदौर के स्वच्छता मॉडल की तारीफें पूरे देश में होती है। देशभर के कई शहरों से सफाई की टीमें इंदौर आकर यहां शहर को स्वच्छ रखने के मैनेजमेंट देख चुकी है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंदौर की नगर निगम टीम किसी दूसरे शहर में जाकर इंदौर मॉडल को समझाएगी।

आपको बता दें कि इंदौर नगर निगम की टीम की वाराणसी में स्वच्छता के लिए वाराणसी नगर निगम की टीम के साथ आज स्वच्छता पर विस्तृत चर्चा कर रही है। इसमें विवेक अग्रवाल, सकेंत भोंडवे , आशीष सिंह , शिवम वर्मा, अभिलाष मिश्रा एव वाराणसी के संभागायुक्त एस राजलिंगम, वाराणसी नगर निगम के निगम आयुक्त अक्षत वर्मा  और निगम की स्वच्छता टीम उपस्थित रही।

गौरतलब है कि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की टीम अब पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए प्लान बनाएगी। दिल्ली से आदेश मिलते ही इंदौर नगर निगम टीम यहां से रवाना होकर वाराणसी पहुंच चुकी है। वहीं नगरीय विकास मंत्रालय के निर्देश अनुसार इंदौर नगर निगम टीम इंदौर के सफाई मॉडल को अब वाराणसी में लागू करेंगी।

आपको बता दें कि इंदौर के सफाई मॉडल में कुछ खास बातों पर ध्यान रखकर शहर की स्वच्छता पर काम किया जाता है। इसमें 100 प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और कचरे का 6 श्रेणियों में पृथक्करण, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट जोन, जनता की भागीदारी और शहरवासियों की जागरूकता भी शामिल है।