इंदौर में भीषण गर्मी के दौरान जब शहर की सड़कें तप रही हैं, पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और हर ट्रैफिक सिग्नल पर वाहन चालक धूप से जूझ रहे है तो ऐसे मुश्किल वक्त में इंदौर नगर निगम ने एक दिल छू लेने वाली पहल की है इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक में तय किया गया कि है शहर के 28 प्रमुख ट्रैफिक सिग्नलों पर अस्थाई छांव (शेड) और निःशुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
जनभागीदारी से लगेंगे अस्थाई शेड
बैठक में निर्णय लिया गया है कि यह कार्य सामाजिक संगठन, संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान मिलकर राहत स्थल बनाएंगे। इसके साथ ही अपने नाम और लोगो के साथ अपने नाम का बैनर भी लगा सकते है। जिससे समाज के प्रति उनका योगदान भी सबके सामने आएगा।
विज्ञापन नहीं. जनसेवा का होगा मंच
यहां नगर निगम ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यह कोई विज्ञापन का मंच नहीं बनेगा। बल्कि सिर्फ सेवा, सिर्फ समर्पण का प्रदर्शक बनेगा यहां पर छांव और पानी की यह सुविधा देना पूरी तरह से नॉन-कमर्शियल होगी। स्वच्छ पानी, साफ-सुथरे शेड और स्थायी देखरेख की ज़िम्मेदारी उस संस्था की होगी. जो इस सेवा में भागीदारी करेगी। और गुणवत्ता की जांच भी समय-समय पर की जाएगी।
विशेष समिति का किया गया गठन
इस योजना की मॉनिटरिंग और सफल संचालन के लिए एक विशेष समिति का गठन भी कर दिया गया है। जिसमें एमआईसी सदस्य निरंजन सिंह चौहान और नंदकिशोर पहाड़िया को इसमें सदस्य बनाया गया है। अन्य अधिकारी भी जल्द ही नामित किए जाएंगे।
सेवा भावना और जिम्मेदारी का संदेश
महापौर के नेतृत्व में नगर निगम इंदौर की यह पहल सिर्फ भीषण गर्मी से राहत नहीं दे रही, बल्कि समाज की एकजुटता, सेवा भावना और ज़िम्मेदारी का एक शानदार उदाहरण पेश कर रही है।