Indore News: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई: जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी के लेखापाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Indore News: पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त, जयदीप प्रसाद के निर्देशों के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के तहत, इंदौर लोकायुक्त इकाई ने 9 नवंबर 2024 को धार जिले के गंधवानी स्थित जनपद पंचायत कार्यालय में एक ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी मनोज कुमार बैरागी, लेखापाल, जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी, जिला धार।

ग्राम पंचायत बलवारी कला में 10 लाख रुपए की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य की पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपए पहले ही ग्राम पंचायत के खाते में जारी किए जा चुके थे। अंतिम किस्त जारी करने के लिए लेखापाल मनोज बैरागी को मांग पत्र तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजना था। इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए लेखापाल द्वारा सरपंच प्रतिनिधि, गुलाब सिंह अजनारे से ₹50,000 रिश्वत की मांग की गई थी।

आवेदक गुलाब सिंह अजनारे ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त, श्री राजेश सहाय को शिकायत की। शिकायत का सत्यापन करने पर पुष्टि हुई कि मांग पत्र भेजने के बदले में ₹50,000 की रिश्वत तय हुई थी। इसके बाद 9 नवंबर 2024 को जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में लेखापाल मनोज कुमार बैरागी को ₹40,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत जनपद पंचायत कार्यालय गंधवानी में कार्रवाई अभी भी जारी है।