Indore News : विवाद के बीच बड़ा मोड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव बोले- ‘जीतू यादव को MIC से भी हटाया जाएगा’

इंदौर में पार्षद कमलेश कालरा के परिवार पर हुए हमले और उसके बाद हुए विवाद ने गंभीर राजनीतिक मोड़ ले लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए पार्षद जीतू यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

इसके साथ ही, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी यादव को एमआईसी (महापौर परिषद) से हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह कदम यह स्पष्ट करता है कि पार्टी और प्रशासन अनुशासनहीनता और आपराधिक गतिविधियों को किसी भी रूप में सहन नहीं करेंगे।

भाजपा के इस फैसले ने यह संदेश दिया है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से उच्च मानकों की अपेक्षा रखती है और किसी भी अनुचित व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी। इस घटनाक्रम ने इंदौर की राजनीति को झकझोर दिया है और पार्टी के आंतरिक अनुशासन को लेकर एक नई मिसाल पेश की है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पार्षद कमलेश कालरा के परिवार पर हुए हमले को कड़ी निंदा करते हुए इस घटना को गंभीर बताया। उन्होंने कहा, “यह घटना निंदनीय है और ऐसी हरकतों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा ने पार्टी स्तर पर त्वरित और सख्त कदम उठाते हुए जीतू यादव को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।”

महापौर ने आगे कहा, “अब प्रशासनिक स्तर पर भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। जीतू यादव को एमआईसी (महापौर परिषद) से हटाने का निर्णय लिया गया है। ऐसे लोग किसी भी महत्वपूर्ण पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। यह फैसला यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है कि प्रशासन और पार्टी अनुशासनहीनता या आपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम रहें।”

यह बयान इंदौर की राजनीति में कड़ा संदेश देने के साथ-साथ प्रशासन और पार्टी के अनुशासनात्मक रुख को स्पष्ट करता है।