Indore News : महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के उस निर्णय का हृदय से अभिनंदन किया है, जिससे नगर निगम क्षेत्र में विकास की नई दिशा मिलेगी। महापौर ने मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं का अब प्रभावी अमल हो रहा है और यह नगरवासियों के लिए लाभकारी साबित होगा।
BRTS का सर्वे वेल्यू के बाद बस स्टॉप हटाने का काम
महापौर ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, पूरे बीआरटीएस (Bus Rapid Transit System) का सर्वे वेल्यू (Value) किया जाएगा, जिसके बाद निर्धारित बस स्टॉप्स को हटाने का काम शुरू किया जाएगा। यह कार्य ट्रैफिक की सुविधा और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए किया जा रहा है, ताकि शहर में सुगम परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
BRTS के चौड़े हिस्सों पर रेलिंग हटाने का काम शुरू
महापौर ने यह भी बताया कि बीआरटीएस के जिन हिस्सों में ट्रैफिक दबाव ज्यादा है और जहाँ बीआरटीएस चौड़ा है, वहां रेलिंग हटाने का काम आज रात से ही शुरू किया जा रहा है। यह कदम यातायात व्यवस्था को सुगम और तेज बनाने के लिए उठाया जा रहा है, जिससे आने-जाने में कोई रुकावट न हो और वाहनों की गति भी बेहतर हो सके।