Indore News: इंदौर के रीगल तिराहे पर स्थित पाकीजा शोरूम के अतिक्रमण हटाने गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे प्रशासन और नगर निगम की टीम पहुंची। इस बिल्डिंग की छत का उपयोग गोडाउन के रुप में हो रहा था। अफसरों ने यहां से शेड हटाए और आठ हजार वर्गफीट की छत को कब्जे से मुक्त कराया।
शोरूम से अतिक्रमण हटाने के लिए पहले निगम ने नोटिस दिया था, लेकिन मामला कोर्ट में चला गया था। बाद में नगर निगम ने नए सिरे से नोटिस दिया था,लेकिन दी गई मियाद के बावजूद बिल्डिंग की छत से कब्जे नहीं हटाए गए। इसके चलते सुबह रिमूवल गैंग ने खुद कब्जे हटाने की शुरूआत की।
सुबह साढ़े सात बजे 100 से ज्यादा श्रमिकों के साथ अमला मौके पर पहुंचा। अतिक्रमण छत पर किया गया था, इस कारण श्रमिक ज्यादा लगे। कुछ हिस्से में पक्का निर्माण भी किया गया था। जिसे हथौड़ों की मदद से तोड़ा गया। छत पर आठ हजार वर्गफीट से ज्यादा के हिस्से में शेड लगाकर कर अतिक्रमण किया गया था।
दो घंटे के दौरान बाद छत से शेड हटाए गए और सामान को भी नीचे रख गया। इस बिल्डिंग के बेसमेंट का उपयोग भी कपड़ों के शोरूम के उपयोग में लाया जाता है और उसके आगे तक शेड लगाए गए है। निगम कमिश्नर शिवम वर्मा के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर लता अग्रवाल व गीतेश तिवारी की मौजूदगी में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।