Indore News: इंदौर में आए दिन लगातार कई मामले देखने को मिल रहे हैं। कभी बिल्डिंग में आग लग जाती है तो कभी बसों में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं अब हाल ही में इंदौर के मांगलिया में चलती बस में आग लगने की घटना सामने आई है। दरअसल, इस बस में आग लग गई। यह हादसा इंदौर देवास रोड पर हुआ। बस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई और उसमे बैठे यात्री अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी के कांच फोड़ कर बाहर निकलने लगे।
जानकारी के मुताबिक बस में कुल 30 यात्री सवार थे। इसमें से कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर भी सामने आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक बता दे बस देवास नगर निगम की बताई जा रही है। बस के आगे के इंजन से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते अचानक बस में इतनी आग लग गई की बस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
हालांकि समय रहते कुछ यात्री धुआं निकलते ही बस से बाहर निकल गए। लेकिन जल्दबाजी में कुछ यात्री खिड़की से ही कूदने लगे और कांच फोड़कर बाहर आने लगे। तब तक बस में ज्यादा आग लग गई और बस में आग लगने की सूचना मिलने के बाद लसूडिया और शिप्रा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि जानकारी के मुताबिक बता दे यह बस इंदौर देवास के बीच रोजाना चलती है। यह हादसा शार्ट सर्किट के कारण होना बताया जा रहा है।