Indore News : पार्टी के दौरान युवती की आंख में गोली लगने से मौत, दोस्त अस्पताल छोड़कर फरार

Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती की आंख में गोली लगने से उसकी मौत हो गई। यह हादसा बीती रात उस समय हुआ जब युवती अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मस्त थी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी जान नहीं बच सकी।

पार्टी के दौरान गोली चली, दोस्त अस्पताल छोड़कर फरार

मृतक युवती की पहचान भावना सिंह (24) के रूप में हुई है, जो मुरार ग्वालियर की रहने वाली थी। पुलिस के मुताबिक, घटना इंदौर के लसूड़िया इलाके में स्थित एक घर में हुई। घटना के बाद, युवती को अस्पताल लाने वाले युवक वहां से भाग गए और अपनी पहचान छुपाने के लिए बहन बताकर डॉक्टरों से झूठ बोला। हालांकि, एक चाबी जिस पर महालक्ष्मी नगर के एक मकान का पता था, पुलिस को उनके ठिकाने तक पहुंचने में मददगार साबित हुई।

पुलिस जब इस पते पर पहुंची, तो वहां शराब की बोतलें और खून के निशान मिले। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला कि रात को घर में जोरदार पार्टी चल रही थी, जहां खूब शोर-गुल हो रहा था। पुलिस अब इस मामले की जांच करते हुए युवकों की तलाश में जुटी है, जिनकी तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए गए हैं।