Indore News: इंदौर की पुलिस कमिश्नर, मकरंद देउस्कर को बीएसएफ में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए चुना गया है। जानकारी के मुताबिक बता दें प्रदेश सरकार ने 5 साल के लिए उन्हें प्रतिनयुक्ति पर भेजा है। इस मामले में केंद्र सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। हालांकि देउस्करको बीएसएफ आईजी बनाने के बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर की कुर्सी खाली हो चुकी है। जिसे लेकर अफसर ने भोपाल में तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि देउस्कर की खुद की इच्छा भी थी कि उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाए।
गौरतलब है कि देउस्कर ने 10 माह पहले ही इंदौर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभाला था और उनकी प्रशासनिक क्षमता को लेकर कई सकारात्मक प्रक्रिया भी आई थी। जानकारी दे दे कि वे 1997 भेज की आईपीएस अधिकारी है। खास बात तो यह है कि इस साल के शुरुआती महीने में ही नियुक्ति प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। इस नियुक्ति के बाद इंदौर में नए पुलिस कमिश्नर की तलाश जारी है। जिसे लेकर भी जल्द ही आदेश जारी कर दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बता दे देउस्कर ने इंदौर में नशे के खिलाफ अभियान भी चलाया और इस अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वाले कई लोगों को जेल भी भेजा। साथ ही उनके कार्यकाल में विधानसभा चुनाव भी आया और उन्होंने यह अच्छी तरह संपन्न कराया। हालांकि इंदौर में चोरी और लूट के मामले कई ज्यादा बढ़ गए हैं। आए दिन ऐसे मामले देखने को मिलते हैं। वही जन प्रतिनिधियों से भी उनकी पटरी ज्यादा नहीं बैठी।