Indore News : बेकाबू ट्रक ने रौंदी कई जिंदगियां, मची अफरा-तफरी

इंदौर में सोमवार शाम एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं शुरुआती जानकारी के अनुसार 4 से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग भी लगा दी, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।

घटना के बाद मचा हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। इस दौरान उसने कई रिक्शों और वाहनों को टक्कर मार दी। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी।

पुलिस का बयान और मौतों की पुष्टि

एसीपी अमित सिंह ने बताया कि अब तक की पुष्टि में 2 लोगों की मौत हुई है और 2 लोग घायल हैं। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि इस हादसे में मौत का आंकड़ा कहीं ज्यादा है।

प्रत्यक्षदर्शियों का दावा: ड्राइवर नशे में, 7–8 मौतें

सुभाष सोनी नामक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए थे और चालक नशे में था। ट्रक के टायर में आग लगने के बाद वह अनियंत्रित हो गया और लगातार लोगों को कुचलता चला गया। उनके अनुसार, करीब 7–8 लोगों की जान चली गई है। वहीं, उनके जीजा गंभीर रूप से घायल हैं और दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। कई घायलों को गीतांजली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य चश्मदीद प्रदीप देवलिया ने बताया कि ट्रक विद्या पैलेस के पास से गुजरते हुए पहले एक महिला को टक्कर मारी, फिर लाइन से कई अन्य लोगों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया।

बाइक फंसने से भड़की आग

हादसे के दौरान ट्रक के नीचे एक बाइक फंस गई थी, जिसे घसीटते हुए ट्रक चलता रहा। इसी बीच बाइक में ब्लास्ट हुआ और ट्रक में आग लग गई। इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने ट्रक को पूरी तरह आग के हवाले कर दिया।

इस हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात संभालने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन लगातार घायलों को राहत पहुंचाने और स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रहा है।