plantation campaign : अब इंदौर में हर कोई करता है पौधा रोपने की बात

  • महाअभियान के सूत्रधार कैलाश विजयवर्गीय हर तैयारियां देख रहे है
  • अब रेवती रेंज से जीएसीसी तक कार से आएंगे अमित शाह
  • दौरे में किए गए इस बदलाव से सक्रिय हुआ प्रशासन
  • महाअभियान के लिए चिह्नित लगभग 88 लोकेशन पर 27 लाख 59 हजार 83 से ज्यादा गड्ढे किए जा चुके हैं
स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में पौधारोपण अभियान ( plantation campaign ) में 51 लाख पौधे लगाने के लिए शहर में चारों तरफ पेड़ पौधे लगाने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, लोकसभा स्पीकर द्वारा पौधारोपण करने के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह इस महाभियान में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ रहे है। कार्यक्रम में हुए फेरबदल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब 14 जुलाई की अपनी यात्रा में रेवती रेंज से जीएसीसी तक कार से आएंगे। अमित शाह के इंदौर दौरे में बदलाव के बाद व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किया गया है। इन दिनों इंदौर में पौधा रोपण का उत्सव चल रहा है। रेवती रेंज से उज्जैन रोड़ तक, सुपर कॉरिडोर से बिजासन तक, कॉलेजों के केम्पस से शहर के बाग बगीचों तक, पंचायतों से लेकर खेतों की मेढ़ तक जहां स्थान मिल रहा लोग उत्साह से पौधे लगा रहे है। अभियान में शामिल होने का एक जुनून लोगों में नजर आ रहा है। हर समाज, हर विभाग संस्थाएं सिर्फ पौधा रोपण के काम में तल्लीन है।

plantation campaign में कार से पहुंचेंगे अमित शाह

अब तक निर्धारित किए गए कार्यक्रम के अनुसार यह था कि विमान द्वारा इंदौर पहुंचने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रेवती रेंज में पौधारोपण अभियान ( plantation campaign ) में भाग लेने के लिए जाएंगे। वहां पर उनके द्वारा पौधारोपण ( plantation campaign ) किया जाएगा। इसके पश्चात इस कार्यक्रम स्थल के समीप ही थोड़ी शान बना कार्यक्रम हेलीपैड से ही कार में सवार होंगे। हेलीकॉप्टर से वह सीधे गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज भंवरकुआं चौराहा पर पहुंचेंगे। वहां पर पूरे मध्यप्रदेश के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। अब इस कार्यक्रम में थोड़ा संशोधन हो गया है। इस संशोधन के अनुसार रेवती रेंज से हेलीकॉप्टर के बजाय कार के द्वारा अमित शाह जीएसीसी तक पहुंचेंगे। इस बदलाव के कारण अब प्रशासन सक्रिय हो गया है। अब उसे पूरे रास्ते जहां से की अमित शाह का कारवां गुजरेगा वहां पर सजगता की स्थिति बनाई जाएगी। ऐसे पूरे रास्ते को साफ रखना, यातायात की दृष्टि से सुगम रखना एक बड़ी चुनौती है। इस कार्य को करने के लिए आज से प्रशासन के साथ नगर निगम सडक़ पर उतर गया है।

पूरे सप्ताह जारी रहेगा पौधारोपण

अभियान का औपचारिक शुभारंभ 6 जुलाई को पितृ पर्वत पर महामंडलेश्वर साधु-संतों के उपस्थिति में हुआ था। अगले दिन 7 जुलाई को रेवती रेंज, बिजासन रमणा सहित चिह्नित स्थानों पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में विधिवत शुभारंभ हुआ। इन सभी स्थानों पर इस पूरे सप्ताह पौधारोपण जारी रहेगा। वन मंडल इंदौर के अनुसार महाअभियान के लिए चिह्नित लगभग 88 लोकेशन पर 27 लाख 59 हजार 83 से ज्यादा गड्ढे किए जा चुके हैं। हर दिन गड्ढों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री के लिए तैयार हो रहा 1000 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा डोम

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत इंदौर जिले में 51 लाख पौधे लगना है। इसकी शुरुआत हो गई है। मुख्य पौधारोपण कार्यक्रम 14 जुलाई को रेवती रेंज पर होगा। यहां पर 11 लाख पौधे लगाकर गिनीज वल्र्ड ऑफ बुक रिकॉर्ड में इंदौर का नाम दर्ज करवाया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे, जिनके लिए 1000 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा डोम बनाया जा रहा है। इसके साथ ही रेवती रेंज पर 80 हजार लोगों का खाना बनेगा। रेवती रेंज पर रोड बनाने से लेकर अन्य काम करने में नगर य निगम लगा है। शाह की सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्था में पुलिस और जिला प्रशासन के अफसर लगे हुए हैं।