पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को हुई 6.64 लाख की लूट सेना से बर्खास्त अरुण सिंह राठौर निवासी श्याम नगर सुखलिया ने किया है। 1172 सीसीटीवी कैमरे देख कर कर पुलिस 12 घंटे में उसके घर तक पहुंच गई। लोगों ने रात 2-3 बजे तक अपने घरों की रिकॉर्डिंग दिखाई। आरोपी के घर की टंकी से लूट के 3 लाख बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी अभी गिरफ्त में नहीं आया है।
आरोपी लूट के बाद बस से पहले भाई के यहां फिर कल बुधवार दोपहर 4 बजे बहन के घर गया था, लेकिन थोड़ी देर रुक कर भाग गया। शाम 6 बजे उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने कहा कि आरोपी अरुण मूल रूप से नया गांव तहसील अलीगंज जिला एटा (यूपी) का निवासी है। कई सालों से श्याम नगर में पत्नी व बेटी के साथ रह रहा है। सेना में 1999 से 2006 तक पदस्थ रहा था। अनुशासनहीनता व नशे की लत की वजह से निकाल दिया गया था। अप्रैल 2024 तक पंजाब नेशनल बैंक के सामने गोल्ड माइन ज्वेलर्स में गार्ड था। इसलिए बैंक की पूरी जानकारी थी।
18 मिनट बाद ही फुटेज मिले- डीसीपी विश्वकर्मा ने कहा , लूट के बाद आरोपी तंग गलियों में चक्कर लगाते हुए घर गया। 4.39 बजे वह लूट के बाद बैंक से निकला और पुलिस को 18 मिनट बाद 4.57 बजे उसकी गाड़ी व चेहरे के फुटेज मिल गए थे।