डिजिटल अरेस्ट के आरोपी पर इंदौर पुलिस ने किया 30 हजार का इनाम घोषित

डिजिटल अरेस्ट ऑनलाइन ठगी से संबंधित सूचना आवेदक के मित्र के द्वारा मिलने पर एडिशनल DCP क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया आवेदक के निवास पर पहुंचे जहां उसे अज्ञात ठग द्वारा डिजिटल अरेस्ट रखा गया था और वहां वीडियो कॉल पर ऑनलाइन ठग से बात की ठग द्वारा एडिशनल डीसीपी को देखते ही फोन काट दिया गया पर ठग का वीडियो कॉल पर फोटो और वीडियो प्राप्त हो गया।

उक्त के सम्बन्ध में जब आवेदक मोहित से पूछा तो उनके द्वारा बताया कि वह एक टीसीएस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं उन्हें एक ऑटोमेटिक कॉल सोमवार को आया था जिसमें उनको बोला गया था कि DHL कूरियर सर्विस से यह कॉल है आपके पार्सल में आपत्तिजनक वस्तु होने से पार्सल को द्वारा रोक लिया गया है अधिक जानकारी के लिए एक दबाए और जैसे ही एक दबाकर संपर्क करते है तो अज्ञात के ठग के द्वारा बताया कि हम कोरियर सर्विस से है और आपका जो थाईलैंड पार्सल जाना था उसे एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है उसमें कुछ इलीगल एक्टिविटी पाई गई है, इसके लिए दिल्ली साइबर पुलिस को हम आपका कॉल ट्रांसफर कर रहे हैं आप दिल्ली पुलिस से संपर्क कीजिए और दिल्ली पुलिस के नाम से कॉल ट्रांसफर कर अज्ञात व्यक्ति से संपर्क हुआ ठग द्वारा बताया कि हम दिल्ली पुलिस से बोल रहे हैं।

आपके आधार कार्ड में कई बैंक अकाउंट लिंक है जिनमें मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और अन्य अवैध गतिविधियां भी हुई है जिसे वेरीफाई करना होगा अन्यथा आपको जेल जाना पड़ेगा उसके बाद आवेदक को बोला गया कि आपके बैंक खाते कितने हैं उसकी जानकारी दो तो आवेदक ने अपने बैंक खातों की जानकारी अज्ञात ठग को दी, उसके बाद आवेदक के बैंक में उपलब्ध पैसे का वेरिफिकेशन करने के लिए कहा कि आपके द्वारा जो भी आपके बैंक खाते में उपलब्ध पैसा है उसका वेरिफिकेशन होना है और सारा अमाउंट RBI के bank अकाउंट में ट्रांसफर करना होगा तो आवेदक के द्वारा तत्काल ऑनलाइन लोन लिया गया और वेरिफिकेशन के नाम से अज्ञात ठग के कहने पर उनके बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए ट्रांसफर किए उसके बाद आवेदक को उक्त अपराध में जेल से बचने के लिए बेल करवाने के नाम से 35 हजार रुपए वापस प्राप्त किए इस प्रकार कुल आवेदक से 1,35,000 प्राप्त कर ऑनलाइन ठगी की गई और उसके बाद आवेदक के मित्र मा पहुंच गया और क्राईम ब्रांच से संपर्क किया और अभी आवेदक के द्वारा Ncrp पोर्टल पर शिकायत की गई है

उक्त शिकायत के आधार पर डिजिटल अरेस्ट ऑनलाइन ठगी के अपराध में फोटो में दिखाई गए मुख्य आरोपी है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इंदौर पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा 30,000 रुपए ईनाम की घोषणा की गई है, इस व्यक्ति की कोई भी सूचना/ जानकारी देने हेतु क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के सायबर हेल्पलाइन तत्काल 7049124445 नंबर पर संपर्क करे ।