इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अंतरराज्यीय एमडी ड्रग तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय एमडी ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में भोपाल, इंदौर, रतलाम और मुंबई से जुड़े कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में एमडी ड्रग्स, लग्जरी वाहन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

भोपाल का स्कूल प्रिंसिपल निकला ड्रग तस्कर

इस मामले में सबसे चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ कि भोपाल निवासी अबान शकील, जो एक स्कूल में प्रिंसिपल है और लग्जरी लाइफस्टाइल का शौकीन बताया जा रहा है, मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त पाया गया। थाना कनाड़िया पुलिस ने 12 जनवरी 2026 को उसे एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 29/26 दर्ज किया। आरोपी थार कार के माध्यम से ड्रग्स की तस्करी करता था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया अंतरराज्यीय नेटवर्क

अबान शकील से पूछताछ के दौरान पुलिस को एक अन्य बड़े तस्कर वैभव उर्फ अरुण उर्फ बाबा शर्मा के बारे में अहम जानकारी मिली। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाबा शर्मा को दो युवतियों के साथ एमडी ड्रग्स की खेप सहित गिरफ्तार किया। इसके बाद थाना कनाड़िया में एक और अपराध दर्ज किया गया।

संदिग्ध कार से मिली एमडी ड्रग्स की खेप

पुलिस को गश्त के दौरान डीपीएस स्कूल बायपास के पास एक बिना नंबर की फोर्ड ईको स्पोर्ट कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। जब पुलिस ने वाहन की जांच की कोशिश की तो चालक भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान चालक वैभव उर्फ बाबा शर्मा के पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुई। साथ ही कार में बैठी युवतियों रिशु झा उर्फ नेहा और अलीशा मसीह उर्फ जैनी के कपड़ों से भी एमडी ड्रग्स की पुड़ियां मिलीं।

क्लब और पार्टियों में होती थी महंगे दामों पर सप्लाई

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह गोवा सहित कई राज्यों के पब, बार और क्लबों में महंगे दामों पर एमडी ड्रग्स की सप्लाई करता था। आरोपी इवेंट्स कंपनी के नाम पर बड़ी-बड़ी पार्टियों का आयोजन करते थे, जहां रईसों और युवाओं को नशे की सप्लाई की जाती थी। पुलिस चेकिंग से बचने और ग्राहकों तक आसानी से पहुंच बनाने के लिए गिरोह में युवतियों को शामिल किया गया था।

युवतियों ने किए अहम खुलासे

गिरफ्तार आरोपिया नेहा उर्फ रिशु ने बताया कि वह मुंबई की रहने वाली है और बाबा शर्मा के साथ क्लब पार्टियों में जाकर एमडी ड्रग्स की सप्लाई करती थी। वहीं अलीशा मसीह उर्फ जैनी, जो रतलाम की निवासी है, ने स्वीकार किया कि वह भी युवाओं को महंगी कीमत पर एमडी ड्रग्स की पुड़ियां बनाकर बेचती थी।

गोवा और अन्य राज्यों तक जुड़े तार

प्रारंभिक जांच में बाबा शर्मा के तार गोवा के कई क्लबों और अन्य राज्यों से जुड़े पाए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि इंदौर शहर के कई बार और क्लब संचालकों की भी इस अवैध कारोबार में भूमिका हो सकती है। इन सभी पहलुओं पर आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

जब्त सामग्री और कानूनी कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों से कुल 15.95 ग्राम एमडी ड्रग्स, एक महेंद्र थार और एक फोर्ड ईको स्पोर्ट कार जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई गई है। चारों आरोपियों के खिलाफ थाना कनाड़िया इंदौर में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच की जाएगी।

पुलिस की अपील

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अवैध नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए कनाड़िया पुलिस इंदौर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।