इंदौर पुलिस ने बनाया एआई आधारित ‘सेफ क्लिक’ चेटबॉट

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयादशमी के अवसर पर नागरिक सुरक्षा और यातायात सुगमता को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा विकसित एआई बेस्ड चेटबॉट ‘सेफ क्लिक’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने अपने मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन कर इसे आधिकारिक रूप से नागरिकों के लिए लॉन्च किया।

नागरिक सुरक्षा में नई तकनीक का इस्तेमाल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि ‘सेफ क्लिक’ नागरिकों को सायबर सुरक्षा संबंधित सूचनाएं देने और आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में अत्यंत उपयोगी साबित होगा। यह चेटबॉट ओपन सोर्स से डेटा प्राप्त करेगा और नागरिक इसे टाइप या बोलकर उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह सेवा देश में मध्यप्रदेश का सातवां और इंदौर का पहला प्रयास है। भविष्य में इसे अन्य क्षेत्रों में भी उपयोगी बनाया जाएगा।

यातायात और सुरक्षा में तकनीक का योगदान

पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि इस एआई चेटबॉट का उपयोग प्रारंभ में यातायात और सुरक्षा संबंधित मामलों में किया जाएगा। यह तकनीक नागरिकों को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराकर पुलिस सेवाओं तक आसान पहुँच सुनिश्चित करेगी।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

लॉन्चिंग समारोह में सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर शिवम वर्मा, नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव, विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

तकनीक के माध्यम से बेहतर सेवा का संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक तकनीक नागरिकों और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने में मदद करेगी। ‘सेफ क्लिक’ के माध्यम से नागरिक अब सीधे पुलिस से जुड़े विभिन्न सवालों का उत्तर प्राप्त कर सकेंगे और अपने आसपास की सुरक्षा संबंधी जानकारी भी पा सकेंगे।