इंदौर में कांस्टेबल ने सर्विस राइफल से ली अपनी जान, डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादी

इंदौर के द्वारकापुरी इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ड्यूटी के दौरान तैनात एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। मृतक सिपाही की पहचान अनुराग भामोर (उम्र 28) के रूप में हुई है, जो अलीराजपुर जिले के भागोर गांव का निवासी था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

घटना इंदौर के द्वारकापुरी स्थित दिग्विजय मल्टी की है, जहां अनुराग ड्यूटी पर तैनात था। अचानक उसने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली लगते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। अनुराग पहले सराफा थाने में पदस्थ था और वर्तमान में द्वारकापुरी थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत था।

परिवार ने जताई ड्यूटी के तनाव की आशंका

मृतक के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि अनुराग के परिवार में उसके पिता हैं और करीब दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। अनुराग अक्सर कहता था कि उसे बहुत ज्यादा ड्यूटी करनी पड़ती है और वह इस कारण काफी तनाव में रहता है। परिवार को आशंका है कि ड्यूटी का दबाव ही उसे यह बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर कर गया।

पुलिस ने शुरू की जांच, पारिवारिक कारणों की भी आशंका

द्वारकापुरी थाना प्रभारी सुशील पटेल ने जानकारी दी कि फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस को संदेह है कि आत्महत्या के पीछे पारिवारिक विवाद भी एक कारण हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि घटना की असली वजह सामने आ सके।