मकर संक्रांति से पहले इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 बोरे चायनीज मांझा जब्त, व्यापारी गिरफ्तार

मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आते ही इंदौर पुलिस प्रतिबंधित और जानलेवा चायनीज मांझे को लेकर सख्त हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार रात जूनी इंदौर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने एक कार को इंटरसेप्ट कर उसमें से 8 बोरे चायनीज मांझा बरामद किया है।
पुलिस ने इस मामले में एक सिंधी व्यापारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी यह खेप संक्रांति पर बेचने के लिए अवैध रूप से शहर में ला रहा था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित मांझे की बिक्री पर रासुका तक की कार्रवाई की जा सकती है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि जूनी इंदौर थाना प्रभारी (TI) अनिल गुप्ता की टीम को विश्वस्त सूत्रों से खबर मिली थी कि खातीवाला टैंक क्षेत्र में रहने वाला रवि राजानी अवैध मांझे का बड़ा सौदागर है। सूचना थी कि वह रात के अंधेरे में अपनी कार से मांझे की बड़ी डिलीवरी लेकर आने वाला है।

पुलिस ने तुरंत रणनीति बनाई और संबंधित इलाके में चेकिंग प्वाइंट लगाए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने रवि राजानी को रोका। जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें 8 बोरे मिले जो पूरी तरह से चायनीज मांझे से भरे हुए थे। पुलिस ने आरोपी की कार जब्त कर ली है और यह पता लगा रही है कि वह यह माल किस सप्लायर से लाया था।
द्वारकापुरी में दुकान सील, तिलक नगर में रैली
शहर के अन्य थानों की पुलिस भी इस मुद्दे पर एक्शन मोड में है। द्वारकापुरी पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में सचिन चावला अपनी दुकान से चोरी-छिपे चायनीज मांझा बेच रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और वहां से 5 चरखी (रील) जब्त कीं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त दुकान को सील कर दिया।

वहीं, तिलक नगर पुलिस ने जन-जागरूकता की पहल की। सोमवार को पुलिस ने क्षेत्र में एक रैली निकाली और दुकानों की सर्चिंग की। इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि वे चायनीज मांझे का स्टॉक न रखें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।