इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में दो महिला पुलिस कांस्टेबलों को वर्दी में रील बनाना भारी पड़ गया है। पुलिस लाइन परिसर में स्कूटर पर खतरनाक ढंग से बैठकर बनाए गए इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले पर सख्त रुख अपनाया है। ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दोनों कांस्टेबलों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
वायरल हुए इस वीडियो में महिला कांस्टेबल सलोनी कुशवाहा स्कूटर चला रही हैं, जबकि दूसरी कांस्टेबल सुमन कुमारी स्कूटर के अगले हिस्से पर बैठी हुई हैं। दोनों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है और सलोनी ने हेलमेट भी नहीं लगाया है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा है। यह वीडियो इंदौर पुलिस लाइन में ही शूट किया गया था, जो Instagram समेत अन्य प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया।
ट्रैफिक डीसीपी ने लिया संज्ञान, भेजा नोटिस
जैसे ही यह मामला ट्रैफिक डीसीपी मनीष कुमार अग्रवाल के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसीपी अग्रवाल ने बताया कि वीडियो में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का स्पष्ट उल्लंघन दिखाई दे रहा है। स्कूटर चलाने वाली कांस्टेबल ने हेलमेट नहीं पहना था और जिस तरह से दूसरी कांस्टेबल आगे बैठी थीं, वह खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों महिला कांस्टेबलों को नोटिस जारी किया गया है। उनसे इस अनुशासनहीनता पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधिकारियों के अनुसार, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।
नियमों के रखवाले ही तोड़ रहे नियम
यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि पुलिसकर्मियों पर ही यातायात नियमों का पालन करवाने की जिम्मेदारी होती है। जब कानून के रक्षक ही इस तरह सार्वजनिक रूप से नियमों की धज्जियां उड़ाएंगे, तो आम जनता पर इसका गलत संदेश जाता है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है, जहां लोग पुलिस के अनुशासन और कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब पुलिसकर्मियों के रील बनाने पर विवाद हुआ हो। पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों से वर्दी में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो चुकी है। विभाग लगातार अपने कर्मचारियों को वर्दी की गरिमा बनाए रखने और सोशल मीडिया पर अनुशासित व्यवहार करने के निर्देश देता रहा है।