इंदौर पब संचालक सुसाइड केस में आरोपी प्रेमिका इति को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, बोली- ब्लैकमेल नहीं किया

26 अगस्त रविवार की देर इंदौर के पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने जहर खाकर खुदखुशी कर ली थी। वो शोशा पब के मालिक थे। सोमवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोग उन्हें निजी अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। भूपेंद्र रघुवंशी ने जहर खाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा था। जिसमें उन्होंने गर्लफ्रेंड से ब्लैकमेलिंग होने की बात लिखी है। साथ ही ब्लैकमेल करके 25 लाख रूपए एंठ भी लिए थे।

सुसाइट नोट में पब संचालक भूपेंद्र रघुवंशी ने इति तिवारी नाम की महिला का जिक्र करते हुए लिखा कि वो दोनों दो साल से साथ थे। शुरुआत में सब ठीक चला, लेकिन कुछ समय बाद इति ब्लैकमेल करने लगी।

आज इस मामले में इंदौर पुलिस सुसाइड केस में आरोपी इति तिवारी को कोर्ट में पेश करने वाली है। सूत्रो के अनुसार पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर इति तिवारी से पूछताछ और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। शुक्रवार को इति ने थाने में सरेंडर कर दिया और मृतक भूपेंद्र से लिया हुआ फोन भी लौटा दिया।

आपको बता दें कि ऐडिशनल डीसीपी जोन-4 दिशेष अग्रवाल ने सुसाइड नोट के आधार पर इति को हिरासत में लेकर देर रात केस दर्ज किया। वहीं महिला एसआई ने इति से दो घंटे तक पूछताछ भी की है। इस दौरान इति ने कहा कि उसने भूपेंद्र को कभी ब्लैकमेल नहीं किया। वहीं पब संचालक की पत्नी आरती का कहना है कि भूपेन्द्र ने बताया था कि इति प्रताड़ित करती है।

वहीं पुलिस पूछताछ में इति ने बताया कि भूपेंद्र पिछले दो साल से उसके संपर्क में था, लेकिन उसने कभी पैसों के लिए उसे ब्लैकमेल नहीं किया। साथ ही उसने ये भी बताया कि भूपेंद्र अपनी पत्नी और परिवार के कारण तनाव में था। इति के वकील ने कहा कि ब्लैकमेलिंग के आरोपों के कोई ठोस सबूत नहीं है। इति मुंबई की एक कंपनी में एचआर मैनेजर है और उसके पति भी एक मल्टीनेशनल फॉरेन कंपनी में काम करते है।