इंदौर-रायपुर हवाई सफर हुआ आसान, इंडिगो शुरू करेगी डेली फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगा किराए में फायदा

भोपाल और रायपुर के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब यह फ्लाइट हर दिन नियमित रूप से चलेगी। पहले यह सुविधा केवल हफ्ते में तीन दिन—रविवार, गुरुवार और शनिवार को मिलती थी। यात्रियों को इन तीन दिनों पर ही अपनी यात्रा की प्लानिंग करनी पड़ती थी। लेकिन अब सातों दिन उड़ान उपलब्ध होने से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजधानी के बीच यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।

डेढ़ घंटे में जुड़ेंगी दोनों राजधानियां

यह फ्लाइट महज डेढ़ घंटे में भोपाल और रायपुर को जोड़ती है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच लंबे समय से गहरे पारिवारिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रिश्ते रहे हैं। ऐसे में यह फ्लाइट सिर्फ व्यापारिक या पेशेवर यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि पारिवारिक आयोजनों और त्योहारों पर एक-दूसरे से मिलने वाले लोगों के लिए भी बड़ी राहत साबित होगी। छोटी अवधि की यात्रा होने के कारण यह हवाई मार्ग यात्रियों के समय और ऊर्जा दोनों की बचत करेगा।

किराए में मिल सकती है राहत

फ्लाइट के सातों दिन शुरू होने से किराए में भी कमी आने की संभावना है। फिलहाल त्योहारों का सीजन करीब आने की वजह से कई रूट्स पर टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। उदाहरण के तौर पर, बेंगलुरु से रायपुर का किराया महज 24 घंटे में 13 से 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, कोलकाता से रायपुर का फेयर 11 हजार से 18 हजार रुपये तक हो गया है। ऐसे हालात में भोपाल-रायपुर फ्लाइट का नियमित संचालन यात्रियों के लिए राहतभरा साबित हो सकता है।

इंडिगो की रणनीति

विमानन क्षेत्र के जानकारों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस भारत की सबसे बड़ी घरेलू उड़ान सेवा प्रदाता है। त्योहारों से पहले कंपनी अपनी उड़ानों की संख्या और रूट्स में लगातार इजाफा कर रही है। इसी योजना के तहत भोपाल से रायपुर की उड़ान को अब सातों दिन संचालित करने का निर्णय लिया गया है। यह कदम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए उठाया गया है।

त्योहारों में बढ़ेगी टिकटों की मांग

त्योहारों का मौसम नजदीक है और ऐसे समय में हवाई टिकटों की मांग में तेजी आना तय है। इस वजह से यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे अंतिम समय तक इंतजार न करें और समय से पहले टिकट बुक कर लें। सातों दिन उड़ान शुरू होने के बाद इस रूट पर सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी, जिससे अचानक यात्रा की प्लानिंग करने वाले लोगों को भी आसानी से टिकट मिल सकेगा।