राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद परिवार ने इंदौर में खोला ‘राजा भोज’ रेस्टोरेंट, अधूरा सपना किया पूरा

Indore News : इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद उसके परिवार ने दुख की घड़ी से उबरते हुए एक नई शुरुआत की है। राजा के पिता और भाइयों ने मिलकर उसका अधूरा सपना पूरा किया है। परिवार ने केट रोड पर ‘राजा भोज’ नाम से एक रेस्टोरेंट (ढाबा) शुरू किया है। राजा की इच्छा थी कि वह शादी के बाद अपना खुद का फूड बिजनेस शुरू करे।

दीपावली के बाद राजा के दोनों भाइयों, सचिन और विपिन रघुवंशी ने इस रेस्टोरेंट का संचालन शुरू कर दिया है। परिवार का कहना है कि राजा की निर्मम हत्या के बाद घर के हालात पूरी तरह बिखर गए थे, लेकिन अब वे उसकी यादों को संजोते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

पिता ने खरीदी थी जमीन, अब बेटे संभाल रहे काम

राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उनके पिता ने केट रोड पर काफी समय पहले जमीन खरीदी थी। राजा हमेशा से चाहता था कि इस जमीन पर कोई रेस्टोरेंट या कैफे खोला जाए। उसकी मौत के बाद पिता ने भी यही इच्छा जताई कि राजा का सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए। इसके बाद विपिन और सचिन ने दिन-रात मेहनत कर यह ढाबा तैयार किया। अब शाम के समय राजा के पिता भी अक्सर यहां बैठते हैं।

हत्याकांड के बाद आर्थिक तंगी से गुजरा परिवार

विपिन ने बताया कि राजा की शादी के कुछ ही समय बाद हुए इस हत्याकांड ने परिवार को तोड़ दिया था। पुलिस कार्रवाई और शिलॉन्ग आने-जाने में लाखों रुपये खर्च हो गए। इस दौरान उनका ट्रांसपोर्ट का पुश्तैनी काम भी प्रभावित हुआ और उस पर ध्यान नहीं दिया जा सका। आर्थिक और मानसिक रूप से उबरने के लिए काम पर लौटना बेहद जरूरी हो गया था।

दुश्मनों और साजिशों का डर

विपिन ने रेस्टोरेंट और निजी जीवन पर ज्यादा बात करने से इनकार कर दिया। उन्होंने चिंता जताई कि घटना के बाद से उनके परिवार के कई दुश्मन बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी गोविंद की ओर से उन पर झूठे आरोप लगवाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे परिवार सतर्कता बरत रहा है।

क्या था राजा रघुवंशी हत्याकांड?

इंदौर का राजा रघुवंशी हत्याकांड काफी सुर्खियों में रहा था। इसी साल 2 मई को राजा का शव मेघालय के शिलॉन्ग में सोहरा हिल्स की पहाड़ियों में मिला था। पुलिस जांच में राजा की पत्नी सोनम, उसके दोस्त राज, आनंद और विशाल सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया था। यह मामला प्रेम प्रसंग और धोखे से जुड़ा बताया गया था, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था।