स्वतंत्र समय, इंदौर
शहर की शान…… शहर का ह्दय…. शहर का मुख्य केंद्र.. राजबाड़ा ( Rajwada ) शहर का ऐसा पॉइंट है जहां से प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोगों और वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। इस क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के कारण इस इस क्षेत्र को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस राजबाड़ा क्षेत्र में सडक़ के किनारे गाडिय़ों को खड़ा करने पर अब रोक लगाने की तैयारी कर रही है।
Rajwada की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा
ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम का यह अभियान सफल रहा तो राजवाड़ा ( Rajwada ) और उससे जुड़े अन्य बाजारों की ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी। राजवाड़ा क्षेत्र के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नंदलालपुरा का बहुमंजिला पार्किंग में की जाएगी। शहर के मध्य क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग की समस्या का समाधान करने के लिए नगर निगम के द्वारा स्मार्ट सिटी के फंड से नंदलालपुरा में बहुमंजिला पार्किंग बनाया गया हैं। अब इस पार्किंग का उपयोग शुरू किया जा रहा है। इस पार्किंग को ज्यादा उपयोगी बनाने के लिए अपर आयुक्त मार्केट विभाग अभिलाष मिश्रा के साथ पुलिस एवं यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त की एक संयुक्त बैठक आयोजित होगी जिसमें पार्किंग व्यवस्था को लागू करने के लिए दिशा – निर्देश तय किए जाएंगे।
पूरे क्षेत्र में लगाए जाएंगे नो पार्किंग के बोर्ड
यह बैठक नंदलाल- पूरा के पार्किंग स्थल पर ही आयोजित होगी। इस बैठक में तय किया जाएगा की नंदलालपुरा से लेकर राजवाड़ा तक के पूरे क्षेत्र में सडक़ किनारे लाइन बना दी जाए। इस पूरे क्षेत्र में नो पार्किंग के बोर्ड लगा दिए जाएं ताकि वाहनों का आवाजाही कम हो सके और टै:फिक भी ठीक हो जाएंगा। इस क्षेत्र में अनाउंसमेंट के माध्यम से नागरिकों को यह जानकारी दे दी जाएगी कि वे अपनी गाडिय़ों को नंदलालपुरा के पार्किंग में ले जाकर खड़ी करें।
गलती करने पर क्रेन से गाड़ी उठवा ली जाएगी
बताया गया है कि जिन नागरिकों के द्वारा उल्लंघन करते हुए सडक़ पर ही गाड़ी खड़ी करने का काम किया तो ऐसी गाडिय़ों को नगर निगम और यातायात पुलिस के द्वारा क्रेन के माध्यम से उठा ली जाएगी और बाद में दंड वसूला जाएगा। इस नई व्यवस्था को लागू करने के लिए पहले राजबाड़ा और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र में सडक़ के किनारे पार्किंग को प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए नागरिकों में जनजागरण का अभियान भी चलाया जाएगा। सडक़ किनारे वाहनों की पार्किंग नहीं होने से सडक़ पर यातायात सुगम होगा। इसके साथ ही इस पार्किंग स्थल के शुरू हो जाने से वाहनों को सुरक्षित तरीके से बेहतर रूप से पार्क किया जा सकेगा।
पार्किंग में खड़े हो सकेंगे 400 वाहन
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नंदलालपुरा फल-सब्जी मंडी हटाकर कान्ह नदी किनारे खूबसूरत बगीचा डेवलप करने के साथ मार्केट बनाया गया है। बगीचे और मार्केट के नीचे 50 हजार वर्गफीट के बेसमेंट में पार्किंग बनाई गई है। इसमें 200 दो पहिया वाहन और 200 चार पहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इस तरह कुल 400 वाहन पार्किंग में खड़े होंगे। मालूम हो कि यातायात को सुधारने के लिए एमजी रोड और जवाहर मार्ग के कुछ हिस्से को वनवे किया गया है। इस वन – वे को सफल बनाने के लिए निगम ने लंबे समय से बनकर तैयार हुए नंदलालपुरा पार्किंग को शुरू कर दिया था, लेकिन यह पार्किंग थोड़े दिन फ्री में चला और फिर बंद कर दिया गया। इस कारण पार्किंग के बाहर कृष्णपुरा छत्री पर गाडिय़ां खड़ी होने लगीं और यातायात बाधित होने लगा। यह देखते हुए ही पार्किंग को फिर से शुरू किया गया है ताकि गाडिय़ां पार्किंग में खड़ी होने लगे और कृष्णपुरा छत्री पर लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिले।