स्वतंत्र समय, इंदौर
मशहूर रैपर डिवाइन ( Rapper Divine ) एक बार फिर अपनी आदत के अनुसार बिना शो किए ही भाग गए। डिवाइन को शनिवार रात एक निजी कॉलेज में परफार्म करना था। चार हजार से ज्यादा की भीड़ उनके शो का इंतजार कर रहे थे। खा-पीकर डिवाइन और उनके साथी होटल से निकले और बीच रास्ते में ही दूसरी टैक्सी कर एयरपोर्ट पहुंचे और मुंबई उड़ गए। आयोजकों द्वारा भेजे गए ड्राइवर से भी डिवाइन और उनकी टीम ने बदतमीजी की और उसका फोन भी रख लिया। इसके बाद इंदौर के दो थानों में डिवाइन के खिलाफ शिकायत पहुंची है।
चार हजार यूथ अपने पसंदीदा Rapper Divine का शो देखने पहुंचे थे
डिवाइन के नाम से मशहूर रैपर विवियन विल्सन फर्नांडिस ( Rapper Divine ) भोपाल के बाद इंदौर में शो करने पहुंचे थे। होटल से डिवाइन को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए आयोजकों ने एक ड्राइवर को जिम्मेदारी सौंपी थी। जब वह ड्राइवर होटल पहुंचा तो डिवाइन और उसके साथियों ने जाने में आना-कानी करते हुए ड्राइवर से बदतमीजी की। उसका मोबाइल भी सिंगर के सहयोगियों ने बंद करवा दिया। दूसरी तरफ करीब चार हजार यूथ अपने पसंदीदा रैपर का शो देखने पहुंचे थे। कार्यक्रम का नाम टाइमलेप्स रखा गया था। काफी देर इंतजार के बाद आयोजकों ने फोन लगाया तो डिवाइन की टीम ने कोई रिस्पॉंस नहीं दिया। बाद में ड्राइवर ने बताया कि होटल से निकलकर रास्ते में डिवाइन दूसरी टैक्सी में सवार होकर एयरपोर्ट चले गए। वहां से मुंबई उड़ गए। डिवाइन इससे पहले भी शो निरस्त करने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। आयोजकों ने किशनगंज तथा ड्राइवर ने बंधक बनाने पर एयरपोर्ट रोड थाने में शिकायत की है।