Indore Rangpanchami Ger 2025: बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर इंदौर में ऐतिहासिक गेर का आयोजन किया जाएगा, जो इस बार अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रही है। इस अवसर को लेकर शहर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। गेर के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने विस्तृत योजना तैयार की है। सुबह 7 बजे से गेर मार्ग पर सिटी बसों और लोडिंग वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। साथ ही, गेर शुरू होने से दो घंटे पहले ही गेर में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी वाहन को एंट्री नहीं दी जाएगी।
पुलिस और नगर सुरक्षा की तैनाती को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी ने जानकारी दी कि गेर मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 पुलिसकर्मी और 200 नगर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी। ये टीमें पूरे गेर मार्ग के अंदर और उसके बाहरी इलाकों में तैनात रहेंगी और एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए लोगों को ट्रैफिक संबंधी दिशा-निर्देश देती रहेंगी, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
गेर मार्ग पर बैरिकेडिंग और ट्रैफिक व्यवस्था
रंगपंचमी पर इंदौर में निकलने वाली ऐतिहासिक गेर को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था और बैरिकेडिंग की विस्तृत रूपरेखा तैयार की है। प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की दूरी को तर्कसंगत ढंग से तय किया गया है, ताकि आम लोगों को अधिक चलना न पड़े और व्यवस्था भी सुचारू बनी रहे।
• हेमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट से राजबाड़ा: बैरिकेडिंग आधा किलोमीटर पहले की जाएगी, लेकिन वाहनों को 50 मीटर तक आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।
• इमली बाजार से राजबाड़ा: इमली बाजार चौराहे से बैरिकेडिंग की जाएगी। पहले जहां आधा किलोमीटर दूर रोक लगती थी, अब यह दूरी घटाकर 150 मीटर कर दी जाएगी।
• बड़वाली चौकी से गौराकुंड: पहले 550 मीटर पहले बैरिकेडिंग होती थी, अब इसे घटाकर 250 मीटर किया जाएगा।
• पीवाय रोड व आड़ा बाजार गली से राजबाड़ा: मच्छी बाजार और पीवाय रोड पर वाहन खड़े कर गेर में शामिल होने वालों को एंट्री दी जाएगी, जिससे उन्हें सिर्फ 200 मीटर चलना होगा।
• राम-लक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार: हर बाजार के मुहाने पर बैरिकेडिंग होती है, लेकिन अब सुभाष चौक पार्किंग और इमाम बाड़ा तक वाहनों को आने की अनुमति दी जाएगी।
• नृसिंह बाजार से सीतलामाता बाजार: यह गेर की शुरुआत का हिस्सा है, जहां पुलिस पहले 400 मीटर दूर से रोकती थी। अब यह दूरी घटाकर 200 मीटर कर दी जाएगी।
• मालगंज से लोहार पट्टी: इस मार्ग की दूरी 300 से 400 मीटर होती है। पहले मालगंज चौराहा, सिलावटपुरा और बियाबानी से वाहन रोके जाते थे, अब सिर्फ सिलावटपुरा से बैरिकेडिंग की जाएगी।
इस तरह की व्यवस्था से न केवल गेर में आने वाले लोगों को सहूलियत होगी, बल्कि ट्रैफिक भी नियंत्रित तरीके से संचालित किया जा सकेगा।
वाहन पार्किंग के लिए निर्धारित स्थान
रंगपंचमी पर निकलने वाली ऐतिहासिक गेर में शामिल होने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने अलग-अलग क्षेत्रों में पार्किंग की व्यवस्था की है। गेर मार्ग के आसपास यातायात को नियंत्रित रखने के लिए ये पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं:
• शिवाजी मार्केट
• संजय सेतु रिवर साइड रोड
• मच्छी बाजार पर कड़ाव घाट
• जिंसी हाट मैदान
• मल्हार आश्रम
• रामबाग
• हरसिद्धि मंदिर के पास
• खालसा स्टेडियम
• मालगंज सब्जी मंडी
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने किया गेर मार्ग का निरीक्षण
गेर की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए नगर निगम और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने गेर मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस आयुक्त संतोष सिंह, निगम आयुक्त शिवम वर्मा, सभापति मुन्नालाल यादव, और अन्य जनप्रतिनिधि जैसे राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान, अभिषेक बबलू शर्मा, राकेश जैन मौजूद रहे।
महापौर ने गेर मार्ग पर सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने, साथ ही पेयजल की सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लाखों की संख्या में आने वाली भीड़ को कोई असुविधा न हो।