इंदौर: रणजीत अष्टमी महोत्सव का आगाज, कलेक्टर शिवम वर्मा ने किया ध्वज पूजन, 12 दिसंबर को निकलेगी स्वर्ण रथ यात्रा

इंदौर के सुप्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में आस्था के महापर्व रणजीत अष्टमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया है। आज से शुरू हुआ यह चार दिवसीय उत्सव शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का एक अहम हिस्सा है। महोत्सव की शुरुआत जिला कलेक्टर शिवम वर्मा ने पारंपरिक विधि-विधान के साथ ध्वज पूजन करके की।
मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने भगवान रणजीत का पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। ध्वज स्थापना के साथ ही पूरे मंदिर परिसर में ‘जय रणजीत’ के जयकारे गूंज उठे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
12 दिसंबर को निकलेगी ऐतिहासिक प्रभात फेरी
रणजीत अष्टमी महोत्सव का मुख्य आकर्षण 12 दिसंबर को निकलने वाली विशाल प्रभात फेरी होगी। इस दिन भगवान रणजीत अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। विशेष बात यह है कि इस यात्रा में भगवान रणजीत स्वर्ण रथ पर सवार होंगे। यह प्रभात फेरी इंदौर की सबसे बड़ी धार्मिक यात्राओं में से एक मानी जाती है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं।
कलेक्टर ने किया मार्ग का निरीक्षण
महोत्सव की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने प्रभात फेरी के निर्धारित मार्ग का खुद अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए।

कलेक्टर ने मार्ग में मंच लगाने वाले आयोजकों से एक विशेष अपील भी की है। उन्होंने कहा कि स्वागत मंच छोटे लगाए जाएं ताकि यातायात बाधित न हो और प्रभात फेरी में शामिल होने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
संस्कृति और परंपरा का प्रतीक
इस अवसर पर कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि रणजीत अष्टमी महोत्सव केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि इंदौर की समृद्ध संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।

“इस महोत्सव के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को अपनी विरासत से जोड़ने का प्रयास करते हैं।” — शिवम वर्मा, कलेक्टर, इंदौर

अगले चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें स्थानीय कलाकारों के अलावा देश के ख्यातिप्राप्त कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। श्रद्धालुओं में इस महोत्सव को लेकर अपार उत्साह देखा जा रहा है।