इंदौर: रणजीत हनुमान मंदिर में 12 दिसंबर को निकलेगी विशाल प्रभातफेरी, 4 किलोमीटर के रूट पर 7 घंटे चलेगा उत्सव

Indore News : इंदौर शहर के प्राचीन और प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर में होने वाले चार दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। महोत्सव का मुख्य आकर्षण 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे निकलने वाली विशाल प्रभातफेरी होगी, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इस भव्य आयोजन के लिए रथ की टेस्टिंग से लेकर झांकियों का निर्माण और ढोल टीमों का अभ्यास मंदिर परिसर में ही किया जा रहा है।

मंदिर में 9 दिसंबर से चार दिवसीय आयोजन की शुरुआत होगी, जिसका समापन 12 दिसंबर को प्रभातफेरी के साथ होगा। इस यात्रा में हजारों भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए व्यवस्थाओं को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

रथ का ट्रायल पूरा, झांकियों का निर्माण जारी

प्रभातफेरी के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए रथ को मंदिर परिसर से बाहर निकालकर ग्राउंड में लाया गया है। मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि रथ को चलाकर उसकी सभी तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि यात्रा के दौरान कोई परेशानी न हो।

“प्रभातफेरी के लिए रथ को मंदिर से निकालकर ग्राउंड में खड़ा किया गया है। रथ को चलाकर देखा जा रहा है, ताकि कोई दिक्कत हो तो वहीं ठीक की जा सके। शुक्रवार रात इसे बाहर सड़क पर भी चलाकर ट्रायल किया गया।” — पं. दीपेश व्यास, मुख्य पुजारी

इसके साथ ही, इस बार प्रभातफेरी में दो विशेष झांकियां भी शामिल होंगी। पहली झांकी रामायण की थीम पर आधारित होगी, जबकि दूसरी झांकी में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मंदिर द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों और विकास योजनाओं को दर्शाया जाएगा। इन झांकियों का निर्माण भक्त मंडल के सदस्य मंदिर के ग्राउंड में ही कर रहे हैं।

ढोल-ताशों की गूंज के साथ निकलेंगे भक्त

प्रभातफेरी में ‘हनुमंत ध्वज पताका ग्रुप’ के सदस्य ढोल-ताशों की मनमोहक प्रस्तुति देंगे। इसके लिए ग्रुप के सदस्य रोजाना रात में मंदिर परिसर में बड़े-बड़े ढोल और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ अभ्यास कर रहे है।

वहीं, यात्रा के दौरान व्यवस्था संभालने के लिए 2000 से अधिक भक्त मंडल के सदस्य भी अपनी तैयारी कर रहे हैं। वे बड़े रस्से के साथ भीड़ को नियंत्रित करने का अभ्यास कर रहे हैं।

यह रहेगा प्रभातफेरी का रूट

12 दिसंबर को सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होने वाली यह प्रभातफेरी करीब 4 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा मंदिर से द्रविड़ नगर चौराहा, महू नाका चौराहा, अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान और अन्नपूर्णा मंदिर से होते हुए नरेंद्र तिवारी मार्ग से वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी।

इस पूरे रूट को तय करने में लगभग 7 घंटे का समय लगने का अनुमान है। यात्रा के समापन पर मंदिर में विशेष आयोजन होंगे।