रणजीत अष्टमी पर 12 दिसंबर को निकलेगी प्रभातफेरी, 4 दिवसीय महोत्सव की तैयारियां जोरों शोरों पर

Indore News : इंदौर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में रणजीत अष्टमी महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। 9 दिसंबर से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय मंगल उत्सव का समापन 12 दिसंबर को भव्य प्रभातफेरी के साथ होगा।
इस दिन बाबा रणजीत स्वर्ण रथ पर विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे, जिसको लेकर श्रद्धालुओं में अभी से खासा उत्साह है। मंदिर प्रबंधन इस बार आयोजन को और भव्य बनाने की तैयारी में है। इस वर्ष दो विशेष झांकियां भी बनाई जा रही हैं, जो प्रभातफेरी के मुख्य आकर्षणों में से एक होंगी। लाखों भक्तों के इस आयोजन में शामिल होने की उम्मीद है।
12 दिसंबर को 4 किमी की प्रभातफेरी
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास के अनुसार, 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे बाबा रणजीत की प्रभातफेरी निकाली जाएगी। बाबा स्वर्ण रथ में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देंगे। ये भव्य यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर  करीब 4 किलोमीटर का मार्ग तय करेगी।

यात्रा मार्ग में द्रविड़ नगर चौराहा, महूनाका चौराहा, दशहरा मैदान, अन्नपूर्णा मंदिर और नरेंद्र तिवारी मार्ग शामिल होंगे, जिसके बाद यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंचेगी। इस दौरान लाखों भक्तों के शामिल होने का अनुमान है। प्रभातफेरी के बाद मंदिर में बाबा रणजीत का विशेष श्रृंगार किया जाएगा।
चार दिवसीय उत्सव का पूरा कार्यक्रम
आपको बता दें कि महोत्सव की शुरुआत 9 दिसंबर, मंगलवार को ध्वज पूजन के साथ होगी, जिसे कलेक्टर द्वारा संपन्न किया जाएगा।

“बाबा के मंगल उत्सव की शुरुआत 9 दिसंबर को ध्वज पूजन से होगी। इसके बाद 10 दिसंबर को दीपोत्सव और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मंदिर परिसर हजारों दीपकों से जगमगाएगा।” — पंडित दीपेश व्यास, मुख्य पुजारी

10 दिसंबर की शाम को होने वाली भजन संध्या में कई प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 11 दिसंबर को सुबह मंत्रोच्चार के बीच बाबा के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। इसी दौरान रक्षासूत्र भी अभिमंत्रित किए जाएंगे, जिन्हें प्रभातफेरी के बाद भक्तों में वितरित किया जाएगा।