Madhya Pradesh Water Police Award : देश का नंबर वन स्वच्छ शहर कहे जाने वाला इंदौर प्रगति की हर दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इंदौर शहर जल संरक्षण की दिशा में भी तेजी से काम कर रहा है। जिसके लिए आज इंदौर को खंडवा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश जल प्रहरी पुरस्कार’ से सम्मानित किया।
इंदौर को मिला जल प्रहरी अवॉर्ड न केवल शहरवासियों बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, निगम आयुक्त शिवम वर्मा और जल कार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा ने ये सम्मान प्राप्त किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल भी मौजूद रहे। इस मौके पर अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरु महाराज भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि देश के प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी के मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश के सीएम यादव ने भी प्रदेश में जल संरक्षण के लिए ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के अंतर्गत एक सार्थक प्रयास किया।
आपको बता दे कि खंडवा में आयोजित ‘जल गंगा संवर्धन’ अभियान के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल जुड़े। वहीं इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि – “मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने लंबे समय तक जल संरक्षण का अभियान चलाया था। उन्ही से प्रेरणा लेकर हमनें भी मध्यप्रदेश में ‘गंगा जल संवर्धन’ अभियान की संकल्पना की और इस अभियान का शुभारंभ किया।”