इंदौर से रीवा के लिए सीधी हवाई सेवा का शुभारंभ 22 दिसंबर, सोमवार से होने जा रहा है। यह उड़ान न केवल विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा है, बल्कि इंदौर के 40 भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह एक यादगार अनुभव बनने जा रहा है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी विधानसभा-1 के 40 ऐसे कार्यकर्ताओं को इस फ्लाइट से यात्रा करवाएंगे, जिन्होंने अपने जीवन में कभी हवाई जहाज का सफर नहीं किया है।
कार्यकर्ताओं को हवाई सफर की अनोखी सौगात
इस पहली उड़ान को खास बनाने के लिए मंत्री विजयवर्गीय ने अपने क्षेत्र के जमीनी कार्यकर्ताओं को चुना है। ये 40 लोग मंत्री के साथ इंदौर से रीवा के लिए उड़ान भरेंगे। यह सफर उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। सभी यात्री 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर एकत्रित होंगे, जहां से वे अपने पहले हवाई सफर की शुरुआत करेंगे। कार्यकर्ताओं ने इस विशेष उपहार के लिए मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
चित्रकूट और मैहर में करेंगे दर्शन
यह यात्रा केवल हवाई अनुभव तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे एक तीर्थयात्रा का रूप दिया गया है। रीवा पहुंचने के बाद सभी यात्री चित्रकूट और मैहर के धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार:
- 22 दिसंबर को सभी यात्री रीवा पहुंचकर चित्रकूट के लिए रवाना होंगे।
- 23 दिसंबर को कार्यकर्ता मैहर में मां शारदा के दर्शन करेंगे।
- 23 दिसंबर की रात को ही सभी लोग हवाई मार्ग से वापस इंदौर लौट आएंगे।
विंध्य क्षेत्र के लिए बड़ी राहत
इंदौर से रीवा के बीच शुरू हो रही यह फ्लाइट विंध्य क्षेत्र के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब तक इंदौर में रहने वाले सतना, सीधी, शहडोल और मऊगंज के हजारों लोगों को अपने घर जाने के लिए लंबी रेल या बस यात्रा करनी पड़ती थी। इस हवाई सेवा के शुरू होने से उनका समय बचेगा और यात्रा सुगम होगी।
फ्लाइट का समय और बुकिंग
जानकारी के मुताबिक, इंदौर से रीवा के लिए फ्लाइट सुबह 11:30 बजे उड़ान भरेगी। लगभग 1 घंटे 45 मिनट के सफर के बाद यह दोपहर 1:15 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने इस रूट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा, रीवा एयरपोर्ट से यात्रा शुरू करने वाले यात्रियों को इंदौर के रास्ते अन्य देशों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा भी मिल सकेगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा भी आसान हो जाएगी।