गड्ढों में भी Indore नम्बर वन की ओर

स्वतंत्र समय, इंदौर

स्वच्छता में नम्बर वन, स्मार्ट सिटी में नम्बर वन, ग्रीन सिटी में नम्बर वन के बाद अब इंदौर ( Indore ) गड्ढों में भी नम्बर वन बनने की कगार पर पहुंच गया है। सडकों के ठीक तरह से रखरखाव नहीं होने तथा पानी निकासी के लिए सडक़ों की सही तरीके से इंजीनियरिंग नहीं होने के कारण सडक़ों पर गड्ढ़ों का जाल बिछा हुआ है। पिछले कुछ दिनों से शहर में तेज व रुक रुक कर बारिश हो रही है और सडक़ों का हाल और बेहाल हो गया है। गड्ढे और चौड़े व गहरे हो गए हैं।

Indore की सड़कों पर गड्ढों के लेकर कोई गंभीर नहीं

इंदौर ( Indore ) गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है और ऐसे में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की सडक़ों को लेकर न तो जनप्रतिनिधि गंभीर है और न ही नगर निगम। सडक़ों की हालत के पीछे इंजीनियर और ठेकेदार भी जिम्मेदार हैं। भले ही कोई आवाज नहीं उठा रहा हो लेकिन कांग्रेस ने शहर हित में खस्ता हाल सडक़ों के खिलाफ आवाज उठाते हुए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है। शहर की मुख्य सडक़ों से लेकर बाजारों की सडक़ें भी काफी खस्ताहाल हो गई हैं। जिले में काफी सडक़ों के निर्माण और मरम्मत कार्य हुआ है। निर्माण कार्य चल भी रहे हैं, लेकिन खस्ताहाल सडक़ों की भी कमी नहीं है। कई सडक़े जगह-जगह से उखड़ गई है। काफी नए गड्ढे भी बन गए हैं। पलासिया मालगंज, राजमोहल्ला, गोराकुंड, जैसे शहर के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां सडक़ों की बेहद खराब हालत है।

बड़वाली चौकी की सड़क बनी खतरनाक

बारिश के बाद तालाब जैसी स्थिति बन गई है। मरम्मत के नाम पर यहां कभी मिट्टी डाली गई तो कभी बजरी डालकर इतिश्री कर दी गई है। ऐसे में वाहन रोंग साइड गुजर रहे हैं, जिससे हादसे का भी खतरा रहता है। बड़वाली चौकी एरिया की सडक़े पूरी तरह से गड्ढ़ों से पटी हुई है। इस सडक़ पर वाहन चालकों की मुसीबत और अधिक बढ़ गई है। बरसात के बाद भी सडक़ों की सुध नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों ने नहीं ली। ऐसे में अब बारिश के बाद लोगों की दिक्कत बढ़ गई है।

कांग्रेस ने ध्यान आकर्षित करवाया

इंदौर शहर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के 10 से अधिक स्थानों पर गड्ढों और जलजमाव पर बरसते पानी में भाजपा की नगर निगम का ध्यान आकर्षित कराने एवं विरोध स्वरूप सडक़ पर बैठकर हार-फूल की माला चढ़ाकर श्रध्दांजलि दी। इस दौरान समस्या के निदान हेतु नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से सम्पर्क करना चाहा,पर उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। यादव ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहे पर शहर की सडक़ें पटी हैं शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है जहां जलजमाव न हो सडक़,चौराहे, गलियां,अस्पताल, थाने, बस्तियां, घर में पानी तक घुस गया है सडक़ पर जलजमाव लग गया है पानी में दो पहिया वाहन बंद हो रहे हैं दुर्घटनाएं हो रही हंै लोगों की मुसीबत और बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि शहर में जगह-जगह हुए गड्ढ़ों को भर दिए जाएं और जलजमाव के निकासी की समुचित व्यवस्था कर दी जाए, ताकि राहगीर को आगे बढ़ती आसमानी तेज बारिश से परेशानी ना हो,मगर नगर निगम आयुक्त,महापौर को सडक़ों के गड्ढे नजर नहीं आते हैं ना ही जल निकासी की अव्यवस्था दिखी। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्यरूप से सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव,संभागीय प्रवक्ता सन्नी राजपाल, ऐहेतेशाम अली, दानिश खान, यशपाल गहलोत, मुकेश ठाकुर, रविकांत सोनी, शेख सलीम, शहजाद हुसैन, गोपाल शर्मा, जीतू जलगांवकर, फरीद खान, शाक्षी शुक्ला, शाहरूख खान, जैबर रऊफ, सुनील सिंह अवधिया, कलीम बैग, राकेश भंवर, विरा सरदार, करण मालवीय, दीपक छाबड़ा, दीपक वानखेड़े, विवेक खंडेलवाल, गिरीश जोशी, लक्ष्मण खत्री आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।