स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रही इंदौर की स्टार्टअप संस्था “स्वाहा” को एक बार फिर वर्ष 2025 की श्री अमरनाथ जी यात्रा को कचरा मुक्त और पर्यावरण अनुकूल बनाने का मौका मिला है। यह अवसर संस्था के लिए गौरव का विषय है।
15 सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैंप करेंगे कचरे का सम्पूर्ण प्रबंधन
स्वाहा की टीम जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ क्षेत्र में 15 वेस्ट मैनेजमेंट कैंप स्थापित कर रही है। इन शिविरों के माध्यम से कचरे का 100 प्रतिशत संग्रहण, प्रोसेसिंग और पुनर्प्रयोग किया जाएगा। गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी और सूखे कचरे से ईंटें तैयार कर शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है।
डिजिटल सेवा भी उपलब्ध: वेबसाइट और एप से मिलेगी यात्रा की पूरी जानकारी
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वाहा टीम द्वारा एक विशेष वेबसाइट और मोबाइल एप भी तैयार की गई है। यह सभी जानकारी QR कोड स्कैन कर प्राप्त की जा सकती है, जिससे यात्रियों को मार्गदर्शन और सफर की हर जरूरी जानकारी मिल सके।
अगर आप अमरनाथ यात्रा पर आ रहे हैं, तो अवश्य संपर्क करें
स्वाहा टीम ने अपील की है कि जो भी इंदौरवासी या अन्य यात्री श्री अमरनाथ यात्रा पर आ रहे हों, वे इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें और टीम से संपर्क करें। यह न केवल पर्यावरण की रक्षा है, बल्कि पुण्य का कार्य भी माना जाएगा।
स्वच्छ इंदौर से अमरनाथ तक: आशीर्वाद और शुभकामनाएं ही हमारी शक्ति
स्वाहा संस्था का कहना है कि इंदौर की स्वच्छता की परंपरा को अमरनाथ तक पहुंचाना उनके लिए सौभाग्य की बात है। यह कार्य आपकी शुभकामनाओं, प्रार्थनाओं और सहयोग से ही संभव हो पाया है। संस्था ने सभी से आशीर्वाद और समर्थन की पुनः कामना की है।