स्वतंत्र समय, इंदौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा है कि इंदौर ( Indore ) के इतिहास में पहली बार इंदौर नगर निगम के द्वारा 750 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान की सड़कों को बनाने का काम इस साल शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही इस वर्ष में शहर के मध्य क्षेत्र को संवारने का एक बड़ा अभियान भी शुरू होगा।
Indore नगर निगम विकास का पर्याय
भार्गव ने कहा कि इंदौर ( Indore ) नगर निगम के लिए वर्ष 2024 नवाचार का वर्ष था। इस वर्ष के दौरान एक तरफ जहां इंदौर को सोलर सिटी और डिजिटल सिटी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ इंदौर के नागरिकों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग को आदत बनाने की दिशा में भी काम हुआ है। इंदौर नगर निगम को नगर के विकास का पर्याय माना जाता है। वर्ष 2024 में नगर निगम के द्वारा पूरे शहर में 1031 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। अब वर्ष 2025 में शहर के नागरिकों को एक विकसित शहर की सौगात देने के लिए भी विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक हमेशा मास्टर प्लान में प्रावधान की गई सडक़ों को बनाने का काम दूसरी एजेंसी के द्वारा किया जाता था। ऐसे में मास्टर प्लान में प्रावधान वाली बहुत सारी सडक़े मास्टर प्लान की अवधि समाप्त होने तक भी नहीं बन पाती थी। अब इस स्थिति को बदलने के हालात बने हैं। इंदौर नगर निगम के द्वारा अब तक के इतिहास में पहली बार मास्टर प्लान की सडक़ों का निर्माण करने का कार्य अपने हाथ में लिया गया है।
125 करोड़ खर्च करके बनेंगी 10 सड़कें
भार्गव ने कहा कि निगम के द्वारा मास्टर प्लान के प्रावधान वाली 23 सडक़ों के निर्माण के लिए 442 करोड रुपए का टेंडर तीन पैकेज में मंजूर किया जा चुका है। इस कार्य को करने के लिए हमें केंद्र सरकार से यह राशि प्राप्त हुई है। इन सडक़ों का निर्माण तीन चरण में किया जाएगा। इसमें से वर्ष 2025 में 10 सडक़ों का निर्माण शुरू कर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन 10 सडक़ों के निर्माण पर 125 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी । भार्गव ने बताया कि नगर निगम के द्वारा हाल ही में राज्य सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को मास्टर प्लान के प्रावधान वाली 20 और सडक़ों का निर्माण करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। निगम के द्वारा बनाई गई योजना के अनुसार इन सडक़ों के निर्माण की लागत 300 करोड रुपए है। हमें उम्मीद है कि यह वित्त वर्ष समाप्त होने से पहले ही केंद्र सरकार से हमें इन सडक़ों के निर्माण की मंजूरी मिल जाएगी और उसके लिए 300 करोड रुपए की राशि भी मंजूर हो जाएगी। जैसे ही यह मंजूरी मिलेगी वैसे ही नगर निगम के द्वारा इन सडक़ों का निर्माण भी शुरू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
सड़कें होंगी चौड़ी
महापौर ने बताया कि इस वर्ष को इंदौर नगर निगम के द्वारा पुराने इंदौर को संवारने का काम शुरू किया जाएगा। नए इंदौर में तो चौडी और व्यवस्थित सडकें हैं। जबकि पुराने इंदौर में कम चौड़ी सडक़ें हैं जिसके कारण यहां पर यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए सुभाष मार्ग के जिंसी से लेकर रामबाग तक के हिस्से को चौड़ा किया जाएगा। इसके साथ ही महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से लेकर सुभाष मार्ग तक और गुटकेश्वर महादेव मंदिर किला मैदान से लेकर सदर बाजार तक की सडक़ को भी चौड़ा किया जाएगा।