इंदौर में जुटे प्रदेशभर के tribal players

स्वतंत्र समय, इंदौर

मध्यप्रदेश के आदिवासी युवाओं ( tribal players  ) को खेल के मंच पर आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 में जबरदस्त जोश, जुनून और उत्साह देखने को मिल रहा है। 5 दिवसीय इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को भी रोमांचक मुकाबले हुए, जिसमें 8 टीमों के बीच 7 मैच खेले गए। शानदार प्रदर्शन के साथ आलीराजपुर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

tribal players का हौसला बढ़ाने पहुंचे जनप्रतिनिधि

इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मैदान में हो रहे इस टूर्नामेंट में कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर आदिवासियों खिलाड़ियों ( tribal players ) का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर मंत्री तुलसीराम सिलावट, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ह्रस्ष्ठ) लक्ष्मण सिंह मरकाम, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत और गोपाल गोयल ने टूर्नामेंट में भाग ले रहे युवा क्रिकेटरों को शुभकामनाएं दीं। जनप्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया और ‘मैन ऑफ द मैच’ पुरस्कार और दर्शक दीर्घा से कैच पकडऩे वाले दर्शकों को विशेष पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई की।

32 विधानसभा क्षेत्रों की टीमें 2 लाख की इनामी राशि

  • मध्यप्रदेश के 32 आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों की क्रिकेट टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं, जो अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं।
  • विजेता टीम को 2,00,000 की इनामी राशि दी जाएगी।
  • उपविजेता को 1,00,000 का पुरस्कार मिलेगा।
  • तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 21,000-21,000 का पुरस्कार दिया जाएगा।
  • बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए विशेष पुरस्कार भी रखा गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी खिलाडिय़ों को पहचान दिलाने की पहल

बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट के संरक्षक एवं मप्र युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निशांत खरे ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के अवसर कम मिलते हैं। बिरसा मुंडा क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्देश्य इन्हीं युवा खिलाडिय़ों को प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में एक बड़ा मंच देना है, जिससे वे अपनी प्रतिभा निखार सकें। आने वाले दिनों में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले और भी रोमांचक होंगे। खेल प्रेमियों का कहना है कि इस प्रतियोगिता से निकले खिलाड़ी भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे।