फूड एंड ड्रग लेब की इंदौर को मिलेगी सौगात, सीएम मोहन 27 को करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अक्टूबर को इंदौर शहर को फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करने आ रहे है। जिसको लेकर मंत्री सिलावट और कलेक्टर वर्मा ने  फूड एंड ड्रग लेब का निरीक्षण किया। यहीं मंत्री  सिलावट ने अधिकारियों को व्यापक तैयारियां करने के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

8 करोड 30 लाख रूपये की लागत से हुई तैयार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  27 अक्टूबर को  सांवेर के तलावली चांदा में 8 करोड 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेगे। इस संबंध में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि 27 अक्टूबर को  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  सांवेर के तलावली चांदा में 8 करोड 30 लाख की लागत से नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का लोकार्पण करेगे। इस संबंध में आज मंत्री तुलसीराम सिलावट और कलेक्टर  शिवम वर्मा ने नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लेब का निरीक्षण किया और गृह निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को लोकार्पण कार्यक्रम हेतु पुलिस, साफ-सफाई एवं अन्य व्यापक तैयारियां किये जाने के निर्देश दिये।

ये अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर अपर कलेक्टर रोशन राय, गृह निर्माण मंडल के उपायुक्त प्रमोद पराते, कार्यपालन यंत्री आनंद जैन, थाना प्रभारी तारेश सोनी, पार्षद योगेन्द्र गेंदर, राकेश सोलंकी, रितेश पाल, कैलाश चौहान, झोनल आफिसर संतोष घोलपूरिया सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।