Indore to New Delhi New Express Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मध्यप्रदेश से नई दिल्ली के लिए मिली नई ट्रेन की सौगात

Indore to New Delhi New Express Train: मध्यप्रदेश की रेल कनेक्टिविटी अब और अधिक सशक्त होने जा रही है। 13 अप्रैल 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली के बीच एक नई एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस ट्रेन को डॉ. अम्बेडकर नगर और कोटा रेलवे स्टेशनों से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर और सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।

वीसी से जुड़ेंगे सीएम और केंद्रीय मंत्री

डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली के बीच शुरू हो रही एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से जुड़ेंगे। वहीं, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार डॉ. अम्बेडकर नगर रेलवे स्टेशन पर सशरीर उपस्थित रहकर कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।

बाबासाहेब की जन्मस्थली से नई दिल्ली की सीधी कनेक्टिविटी
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली के लिए सीधी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की जा रही है। ट्रेन संख्या 20155/20156 नियमित रूप से डॉ. अम्बेडकर नगर और नई दिल्ली के बीच चलेगी। इससे महू, इंदौर, उज्जैन और कोटा जैसे शहर सीधे देश की राजधानी से जुड़ जाएंगे।

पहली स्पेशल ट्रेन सेवा की टाइमिंग:
• 09355 डॉ. अम्बेडकर नगर-कोटा स्पेशल: 13 अप्रैल रात 10:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से रवाना, कोटा सुबह 4:25 बजे पहुंचेगी।
• 02055 कोटा-नई दिल्ली स्पेशल: 13 अप्रैल रात 10:30 बजे कोटा से प्रस्थान, नई दिल्ली सुबह 5:20 बजे पहुंचेगी।

14 अप्रैल से नियमित ट्रेन सेवा:
• नई दिल्ली से डॉ. अम्बेडकर नगर (20156): रात 11:25 बजे रवाना, अगले दिन दोपहर 12:50 बजे पहुंचेगी।
• डॉ. अम्बेडकर नगर से नई दिल्ली (20155): दोपहर 3:30 बजे रवाना, अगली सुबह 4:25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

किन्हें मिलेगा फायदा?
इस ट्रेन सेवा से राजस्थान और मध्यप्रदेश के व्यापार, पर्यटन, शिक्षा और रोजगार को नई गति मिलेगी। खासकर कोटा, उज्जैन, इंदौर, मथुरा और भरतपुर जैसे शहरों को नई दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। छात्र, व्यापारी, किसान और आमजन इस सेवा से लाभान्वित होंगे।

ट्रेन के प्रमुख ठहराव
डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इस नई एक्सप्रेस ट्रेन के प्रमुख ठहरावों में हजरत निजामुद्दीन, मथुरा, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, देवास और इंदौर शामिल हैं। इन स्टेशनों पर ठहराव के साथ यह ट्रेन मध्यप्रदेश और राजस्थान के कई बड़े शहरों को दिल्ली से जोड़ेगी।

डॉ. अम्बेडकर नगर – नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सेवा विवरण
इस नई ट्रेन सेवा की शुरुआत 13 अप्रैल 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) और कोटा रेलवे स्टेशन से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। 14 अप्रैल से नई दिल्ली से और 15 अप्रैल से डॉ. अम्बेडकर नगर से इसका नियमित संचालन प्रारंभ होगा। ट्रेन नंबर 20155/20156 रहेगी, जो डॉ. अम्बेडकर नगर से इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, मथुरा और हजरत निजामुद्दीन होते हुए नई दिल्ली तक चलेगी।

इस ट्रेन में 1 AC फर्स्ट, 2 AC 2-टियर, 6 AC 3-टियर, 5 स्लीपर और 4 जनरल कोच सहित अन्य कोच शामिल रहेंगे। यह सेवा व्यापार, शिक्षा, पर्यटन, रोजगार और तीर्थ यात्रा के लिहाज से फायदेमंद होगी, जिससे खासतौर पर छात्र, व्यापारी, यात्री, किसान और आमजन लाभान्वित होंगे।

स्पेशल उद्घाटन ट्रेन टाइमिंग (13 अप्रैल)
• 09355 डॉ. अम्बेडकर नगर – कोटा स्पेशल: रात 10:30 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर से प्रस्थान, सुबह 4:25 बजे कोटा आगमन (रूट: इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, कोटा)
• 02055 कोटा – नई दिल्ली स्पेशल: रात 10:30 बजे कोटा से प्रस्थान, सुबह 5:20 बजे नई दिल्ली आगमन (रूट: सवाई माधोपुर, गंगापुर, मथुरा, निजामुद्दीन, दिल्ली)

नियमित ट्रेन टाइमिंग
• गाड़ी संख्या 20156: नई दिल्ली से रात 11:25 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:50 बजे डॉ. अम्बेडकर नगर पहुंचेगी
• गाड़ी संख्या 20155: डॉ. अम्बेडकर नगर से दोपहर 3:30 बजे रवाना होकर अगली सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी

इस ट्रेन सेवा का उद्देश्य राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच मजबूत रेल कनेक्टिविटी के साथ आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।