बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में इंदौर में एक विशाल जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। यह रैली शनिवार, 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी, जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। इस जनआंदोलन के माध्यम से नागरिकों द्वारा अपना विरोध और आक्रोश शांतिपूर्ण तरीके से प्रकट किया जाएगा।
बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक निकलेगी रैली
यह जन आक्रोश यात्रा इंदौर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होकर राजवाड़ा तक जाएगी। रैली पैदल मार्च के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार यह यात्रा दोपहर 4 बजे प्रारंभ होगी।
काले वस्त्र पहनकर जताएंगे विरोध
रैली में शामिल होने वाले सभी नागरिक काले वस्त्र पहनकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। यह प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश में हो रही घटनाओं के प्रति आक्रोश और पीड़ा को दर्शाएगा। प्रदर्शनकारियों के हाथों में भगवा ध्वज, तिरंगा, तख्तियां और बैनर होंगे, जिनके माध्यम से वे अपनी बात रखेंगे।
ढोल-ताशों के साथ होगा विरोध प्रदर्शन
यात्रा के दौरान ढोल-ताशों की गूंज के साथ माहौल गंभीर और प्रभावशाली रहेगा। बड़ी संख्या में लोग संगठित रूप से पैदल मार्च करते हुए राजवाड़ा पहुंचेंगे, जहां अपने विचार और विरोध स्वर को सार्वजनिक रूप से व्यक्त किया जाएगा।
राजवाड़ा पर उद्बोधन के साथ होगा समापन
जन आक्रोश यात्रा का समापन राजवाड़ा पर होगा, जहां प्रमुख वक्ताओं द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा, मानवाधिकार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग को लेकर आवाज बुलंद की जाएगी।