इंदौर में किन्नर विवाद: सपना गुरु हिरासत में, 24 किन्नरों के जहर पीने से मचा हंगामा

Indore News :  इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बुधवार शाम किन्नरों के दो गुटों में विवाद के बाद 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया। सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना के बाद जवाहर मार्ग और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा हुआ।

पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरु को हिरासत में लिया, जबकि उसके साथी राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन की तलाश की जा रही है।

क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि किन्नर सोना मंगला गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर की शिकायत पर चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों पर पीड़ित किन्नरों को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है।

पीड़ितों के अनुसार, लगातार धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर उन्होंने फिनायल पी लिया। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि घटना के समय वे घर पर नहीं थे और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें जानकारी मिली।

किन्नरों ने बताया कि कुछ समय पहले सम्मेलन के लिए उन्होंने गुरु सपना और राजा से धरोहर राशि मांगी थी, जिस पर उन्हें धमकाया गया और मारपीट की गई। बाद में आरोपियों ने ही उनसे पैसे मांगना शुरू कर दिया। लगातार दबाव और भय के माहौल में चेलों ने आत्महत्या का प्रयास किया।

बुधवार देर रात हीरानगर पुलिस सपना के एमआर 10 स्थित घर पहुंची और पूछताछ के बाद सपना गुरू को हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया गया। जबकि एक अन्य राजा हाशमी कई महीनों से शहर से बाहर है, जबकि अक्षय कुमायू और पंकज जैन एफआईआर दर्ज होने के बाद ही फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।