इंदौर में ट्रक हड़ताल हुई खत्म, नो इट्री में समय को लेकर नाराज था ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन

इंदौर में ट्रकों की हड़ताल के कारण गोदामों तक माल नहीं पहुंचा। इससे दूसरे व्यापारी भी परेशान हुए। इंदौर में दवा बाजार, सियागंज, छावनी अनाज मंडी में रोज सैकड़ों ट्रक आते है। ज्यादातर ट्रक रात के समय आते है। मंगलवार को मंडियों तक भी ट्रक नहीं पहुंचे। ऐसी ही स्थिती बुधवार दोपहर तक भी बनी रही जिसके चलते व्यापारी परेशान होते रहे। इसके बाद प्रशासन ने ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के साथ बैठक करके इसका हल निकाला।

इसके बाद एसोसिएशन के कपिल शर्मा ने बताया कि अब इंदौर की लोहा मंडी में ट्रकों का प्रवेश दोपहर 12 से 05 बजे तक होगा। इसके बाद रात 10 से 6 बजे तक प्रवेश रहेगा। इसके साथ ही अंतिम चौराहा स्थित ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में 12 से 03 बजे तक प्रवेश रहेगा रात में सभी क्षेत्रों में रात 10 से 6 बजे तक ट्रकों का प्रवेश हो सकेगा इसके साथ ही पोलाग्राउंड इलाके में दोपहर 12-03 राऊ सर्किल से पूरे समय तक प्रवेश रहेगा इसी तरह बायपास से रेडिशन होटल में भी दिनभर प्रवेश की अनुमति रहेगी। चोईथराम मंडी तक दिनभर में भी ट्रक प्रवेश रहेगा।

ट्रक हादसा वाले एरोड्रम रोड पर जारी रहेगी नौ इंट्री
कुछ दिनों पहले इंदौर के एरोड्रम मार्ग पर हुए ट्रक हादसे के बाद पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर ट्रकों की एंट्री पर सख्ती शुरू कर दी थी। जिसके विरोध में ट्रक एसोसिएशन परेशान था । जिसके बाद ट्रकों को घंटों तक भीतर के मार्गों पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। इससे ट्रांसपोर्टर नाराज थे। पिछले दिनों ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने ट्रकों की हड़ताल का निर्णय लिया था। सोमवार से ट्रकों की हड़ताल शुरू हुई थी। इस कारण ट्रकों से माल ढुलाई का काम बंद हो गया है। इससे दूसरे व्यापार भी प्रभावित हो गए थे।

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव कपिल शर्मा का कहना है कि सख्ती के नाम पर बेवजह ट्रकों की एंट्री में परेशानी खड़ी की जा रही थी। चालान भी बनाए जा रहे थे, जबकि तय नियमों के अनुसार ही ट्रकों को शहर में प्रवेश की पात्रता तय की गई थी। छह से आठ घंटे तक ट्रकों को शहरी सीमा के बाहर खड़ा किया जाता है। इससे समय ज्यादा लग रहा है और ट्रक मालिकों को ड्राईवरों व क्लीनरों को भी अतिरिक्त पैसा देना पड़ रहा है।

गोदामों तक माल नहीं पहुंचने से बढ़ी परेशानी
इंदौर में ट्रकों की हड़ताल के कारण गोदामों तक माल नहीं पहुंचा। इससे दूसरे व्यापारी भी परेशान हुए। इंदौर में दवा बाजार, सियागंज, छावनी अनाज मंडी में रोज सैकड़ों ट्रक आते हैं। ज्यादातर ट्रक रात के समय ही आते हैं। सोमवार को मंडियों तक भी ट्रक नहीं पहुंचे। इसके बाद ट्रकों के प्रवेश को पहले की तरह ही वापस छूट दी गई है लेकिन कुछ हिदायते भी प्रशासन ने एसोसिएशन को दी है।