विपिन नीमा, इंदौर
भारत के कई शहरों की अपनी अलग पहचान है। मुम्बई को माया नगरी , जयपुर को गुलाबी नगरी, इंदौर ( Indore ) को स्वच्छ शहर आदि ऐसे कई शहर है जिनकी अपनी एक अलग पहचान है। चेन्नई देश का एक ऐसा शहर है जो फ्लाइ ओव्हर सिटी के नाम से जाना जाता है। आने वाले सालों में देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता के साथ साथ में फ्लाई ओव्हर सिटी के नाम से भी जाना जाएंगा।
Indore की सुगम बनेगी ट्रैफिक व्यवस्था
इंदौर ( Indore ) शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने तथा चौराहों को सुधारने के लिए शहर के अलग अलग क्षेत्रों में फ्लाई ओव्हर ब्रिज बनाने के लिए सर्वे चल रहे है। इसी बीच आईडीए ने मालवा मिल चौराहे से वाऊ होटलत तक तथा पाटनीपुरा से न्यू देवास रोड तक दो एलिवेटेड कॉरिडोर, रसोमा पर फ्लाई ओव्हर तथा रोबोट चौराहे रिंग रोड पर भी फ्लाई ओव्हर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इन चारों चौराहों के लिए आईडीए ने सर्वे करवाने के टैंडर भी जारी कर दिए है। जिस तरह से शहर बढ़ता और फैलता जा रहा है , जनसंख्या और वाहनों की संख्या में जिस गति से इजाफा हो रहा है उसको लेकर शहर की टै्रफिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। शहर की आबादी और वाहनों की संख्या को देखते हुए अब शहर में फ्लाई ओव्हर ब्रिज, एलिवेटेड कॉरिडोर, अंडर पास बनाने की बहुत जरुरत हो गई है। कुछ माह पहले ही शहर में एक साथ चार फ्लाई ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण हुआ था। इसके बाद लगातार अन्य ब्रिज को जल्द से जल्द तैयार करने का काम चल रहा है।
आईडीए ने फ्लाई ओव्हर और एलिवेटेड के लिए जारी किए टैंडर
शहर का मालवा मिल काफी व्यस्त होने के साथ साथ यहां की टै्रफिक व्यवस्था भी काफी अस्त- व्यस्त है। इस चौराहे से लेकर अगले चौराहे तक सुबह से लेकर रात वाहनों का जाम लगा रहता है। इस चौराहे की टै्रफिक व्यवस्था सुधारने के लिए आईडीए ने मालवा मिल चौराहे से वाऊ होटल रसोमा तक एलिवेटेड बनाने विचार कर रहा है। इसी प्रकार श्रमिक क्षेत्र का एक और व्यस्त चौराहा पाटनीपुरा पर भी ब्रिज की काफी आवश्यकता महसूस की जा रही है। आईडीए ने पाटनीपुरा से न्यू देवास रोड तक एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए टैंडर जारी किया है। रसोमा चौराहे पर और रोबोट चौराहा रिंग रोड पर फ्लाई ओव्हर के लिए जगह तलाशी जाएगी।
वर्तमान में शहर में हैं 17 ओव्हर ब्रिज
जानकारी के मुताबिक मप्र का इंदौर एकमात्र ऐसा शहर है जहां पर सबसे ज्यादा फ्लाई ओव्हर ब्रिज है । ताजे आंकड़े के मुताबिक वर्तमान में शहर में 24 फ्लाई ओव्हर ब्रिज संचालित हो रहे है। जबकि केंद्र, राज्य और रेलवे के अलावा नेशनल हाई वे के 17 फ्लाई ओव्हर ब्रिज बन रहे है। केंद्र सरकार ने शहर के लिए 14 ब्रिज स्वीकृत किए हैं. जबकि पांच ब्रिज रेलवे बना रहा है। इसी प्रकार पांच अन्य ब्रिज नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा प्रस्तावित है. जबकि चार अन्य ब्रिज सेतु बंधन योजना के तहत बनाए जाने हैं। बीआरटीएस पर पांच फ्लाई ओव्हर
ऐसे बनेगी फ्लाई ओव्हर सिटी…
ब्रिज के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही है। इसी तरह शहर के 11 चौराहों पर अंडर पास , एलिवेटेड तथा फ्लाई ओव्हर ब्रिज के लिए सर्वे चल रहा है।
- केंद्र सरकार से स्वीकृत ब्रिज – 14 एफओबी
- रेलवे विभाग बना रहा है – 5 आरओबी
- नेशनल हाई-वे बना रहा है – 5 ब्रिज
- सेतु बंधन योजना के तहत – 4
- बीआरटीएस पर – पांच एफओबी
- शहर के 11 चौराहों पर – ब्रिज के लिए सर्वे जारी