स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर से रेलवे ने दो समर स्पेशल ट्रेनें ( special trains ) चलाने की घोषणा कर दी है। ये ट्रेनें 3 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक चलेंगी। इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली पहली ट्रेन इंदौर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस है, जबकि दूसरी ट्रेन महू-पटना एक्सप्रेस है। इन दोनों मार्गों पर सामान्य ट्रेनों में हमेशा वेटिंग रहती है, जिससे यात्रियों को परेशानी होती है। ऐसे में इन समर स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट special trains
रेलवे अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन ( special trains ) हर शुक्रवार और रविवार को शाम 5 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल हर शनिवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी और रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।
पटना के लिए सप्ताह में एक दिन ट्रेन
डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन, गुरुवार को शाम 6.30 बजे महू से रवाना होगी और अगले दिन शुक्रवार को 6.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार को रात 8.20 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को रात 11.20 बजे डॉ. आंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 4 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे।