इंदौर के उत्कर्ष कोचिंग पर IT का छापा

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में भंवरकुआ स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आईटी ( IT ) छापामार कार्रवाई की गई। सुबह तीन इनोवा गाडिय़ों में सवार आयकर विभाग के अधिकारी पुलिस टीम के साथ सेंटर पहुंचे। इस दौरान सुबह 8 बजे कोचिंग क्लासेस चल रही थीं। विभाग की टीम ने छात्रों को बाहर निकाला। इसके साथ ही सेंटर हेड और मौजूद स्टाफ के मोबाइल बंद करवा दिए। फिर दस्तावेजों और कंप्यूटर के डेटा की छानबीन शुरू की।

देशभर के कोचिंग सेंटर पर IT ने की छापेमारी

उत्कर्ष कोचिंग के सेंटर्स पर देशभर में आयकर विभाग ( IT ) ने छापेमारी की है। सुबह करीब छह बजे जयपुर, जोधपुर, इंदौर, प्रयागराज सहित अन्य केंद्रों पर अलग-अलग टीमें पहुंचीं। इन सभी सेंटरों पर भी गहन छानबीन चल रही है। इसमें कई गड़बडिय़ों की जानकारी सामने आने की सूचना है। इंदौर में भी इनकम टैक्स विभाग की टीम जुटी है। दिनभर में अलग-अलग बेचेस के स्टूडेंट्स जब सेंटर पहुंचे तो पता चला कि अंदर छानबीन चल रही है। ऐसे ही कई फैकल्टीज को भी मौके पर पहुंचने पर इसकी जानकारी मिली। इसके चलते आज ऑन लाइन और ऑफ लाइन क्लासेस नहीं लगी। इनकम टैक्स विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग की जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई हो रही है। जानकारी के मुताबिक, उत्कर्ष कोचिंग समूह के डायरेक्टर निर्मल गहलोत के राजस्थान स्थित उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले और संस्थान के बासनी मंडी के सामने स्थित मुख्यालय पर भी कार्रवाई की गई। यहां क्लासेस से बच्चों को बाहर निकालकर ऑफिस में रखे तमाम दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए गए। साथ ही अधिकारियों ने सेंटर्स पर मौजूद स्टाफ के मोबाइल भी जब्त कर उन्हें वहीं पर बैठा दिया।