इंदौर में वक्फ बोर्ड की करारी हार, कर्बला की जमीन निगम के नाम

Indore News : इंदौर में वक्फ बोर्ड को करारी हार मिली है। करबला मैदान की बेशकीमती जमीन का मालिकाना हक इंदौर नगर निगम को मिल गया है। कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के दावों को खारिज कर दिया है। इस जमीन की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

इस मामले में वक्फ बोर्ड ने जमीन के मालिकाना हक के लिए दावा किया था, लेकिन कोर्ट ने नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को इस जमीन का दौरा किया जहा उन्होंने बताया कि यह फैसला शहर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हम इस जमीन का उपयोग शहर के लिए नए परियोजनाओं के लिए करेंगे। यह फैसला शहर के नागरिकों के हित में है। उन्होंने कहा की जमीन के उपयोग को लेकर एमआईसी की बैठक होगी जिसमें सर्व सम्मति से फैसला लिया जाएगा। न्यायालय के इस फैसले से वक्फ बोर्ड को बड़ा झटका लगा है। नगर निगम की जीत से शहर के विकास में मदद मिलेगी।