Indore Weather Update: मध्य प्रदेश में लगातार मौसम का मिज़ाज बदलता हुआ नज़र आ रहा है। वही बात अगर मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की करें तो शुक्रवार सुबह से ही शहर में बादल छाए हुए हैं और सूरज के साथ लुका छिपी बादलों की लगातार जारी है। वहीं सुबह क़रीब 11 बजे कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तेज बारिश देखने को मिली। साथ ही तापमान में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।
बात अगर न्यूनतम तापमान की करें तो सुबह के समय 25.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं सुबह पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी हवाएँ 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार और शनिवार को शहर में बादल छाए रहेंगे और बादल छाने के साथ साथ कई इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं शहर में तेज हवाएँ भी चलेंगी।
वही मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित हवा चक्रवात बन गया है। जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिसकी वजह से अरब सागर से मिल रही नमी के कारण इंदौर में बादल छाए हुए है। साथ ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है।
वही बात अगर अगले 2 दिनों की करें तो अगले दो दिन पश्चिमी मध्य प्रदेश सहित इंदौर, ग्वालियर, होशंगाबाद संभाग के कई ज़िलों में भारी बारिश होने के साथ साथ बिजली गिरने की संभावना भी मौसम विभाग जताई है। वहीं ग़ौरतलब है कि गुरुवार सुबह शहर में धुप देखने को मिली थी। लेकिन शुक्रवार सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है।