इंदौर में पश्चिम एरिये को मिलेगा एक और Bridge का गिफ्ट

स्वतंत्र समय, इंदौर

बड़ा गणपति और महु नाका के बाद धार रोड पर एक और नए ब्रिज ( Bridge ) की संभावना तलाशी गई। शहर के पश्चिम क्षेत्र के लगभग 5 किलोमीटर दायरे में बनने वाला यह तीसरा ब्रिज होगा। नगर निगम ने ब्रिज बनाने के लिए अपनी प्रारंम्भिक तैयारियां शुरु कर दी है। धार रोड से चंदन नगर होते शहर में आने-जाने वाले ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए ही ब्रिज बनाया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण इंदौर नगर निगम करेगा। मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच निगम ने फोर लेन ब्रिज बनाने का काम शुरू कर दिया है।

धार रोड पर निगम ने Bridge की संभावना तलाशी

शहर के चारों तरफ बन रहे हैं ओवर ब्रिज ( Bridge ) से शहर का ट्रैफिक तो सुधरेगा ही साथ में लोगों को जाम से मुक्ति भी मिलेगी। इस तरह इंदौर नगर निगम इंदौर विकास प्राधिकरण और लोक निर्माण विभाग शहर के अलग-अलग हिस्सों में अपने-अपने ब्रिज बन रहा है। गंगवाल से धार रोड तक इतना सघन मार्ग है की आए दिन वाहनों का गुप्तम गुत्था होती रहती है। इसी मार्ग से सुबह से लेकर रात तक अन्तर राज्जीय बसों की आवाजाही लगी रहती है। भारी वाहनों की वजह से धार रोड से छोटे वाहनों को निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ती है। शनिवार को धार रोड से चंदन नगर होते शहर में आने-जाने वाले ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए प्रस्तावित ओवरब्रिज पर नगर निगम और आईडीए अधिकारियों के साथ संयुक्त दौरा किया। दौरे के बाद महापौर ने अधिकारियों को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए है।

बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी

महापौर ने बताया की धार रोड पर ब्रिज बनने से शहर के पश्चिमी क्षेत्र में लोगों को सुगम यातायात मिलेगी और जाम की समस्या के स्थायी समाधान निकल आएंगा। साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी। प्रस्तावित ओवरब्रिज के संभावित स्थल का निरीक्षण करने के बाद ब्रिज का ब्ल्यू प्रिंट तैयार किया जाएंगा। जिला अस्पताल धार रोड जाने वाले मार्ग तक किए गए इस दौरे में पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, क्षेत्रीय पार्षद महेश चौधरी, एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर, निरंजन सिंह चौहान नगर निगम एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी, और बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी शामिल हुए।

तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं

हमने बजट में घोषणा की थी हमारा प्रयास है कि यातायात का दबाव कम हो, और नागरिकों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। यह ओवरब्रिज चंदन नगर और धार रोड क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात होगा इसके लिए अधिकारियों को तकनीकी तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
पुष्यमित्र भार्गव, महापौर