Indore: आखिर क्या है इंदौर की घमंडी लस्सी का राज,55 से बरक़रार है इसका स्वाद

Indore: घमंडी लस्सी के स्वाद का आनंद लेने लोग यहाँ दूर दूर से पहुचते है

Indore: शहर स्वच्छता में प्रथम होने के साथ-साथ इन्दोरी ज़ायके के लिए भी बड़ा मशहूर है | इंदौर शहर को फ़ूड हब के नाम से भी जाना जाता है | स्वाद के मामले में इंदौर विश्वप्रसिद्ध है | दूर-दूर से लोग यहां के स्वाद का लुप्त उठाने आये दिन यहाँ पहुचते है |इंदौर का ज़ायका देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंचाया जाता है | आज आपको इंदौर की सबसे फेमस लस्सी के बारे में बताएँगे जिसका स्वाद 55 सालों से निरंतर बरकरार है |

लोग घमंडी लस्सी के दीवाने है | इसलिए दूर-दूर से यहां सिर्फ लस्सी पीने के लिए आते हैं | यहां की लस्सी के साथ ही दुकान का नाम भी लोगो के दिमाग पर चढ़ा रहता हैं | क्योंकि यह इंदौर की प्रसिद्ध “घमंडी लस्सी” है | इस दुकान का नाम ही घमंडी लस्सी है और यहां कई नए फ्लेवर में लस्सी मिलती है |

गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा भीड़ इसी दुकान पर देखने को मिलती है | यहां कि लस्सी स्वाद में जितनी स्वादिष्ट है उतनी ही सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है | यहाँ की घमंडी लस्सी पीने के बाद हर व्यक्ति कहता है ”आहा मजा आ गया” | नाम के साथ साथ लस्सी का लाजवाब स्वाद भी इंदौर वासियों की जुबान पर चढ़ा हुआ है |

Indore: दुकान का नाम घमंडी लस्सी कैसे

घमंडी लस्सी दुकान के मालिक हर्षित ने बताया कि घमंडी लस्सी नाम उनके दादाजी द्वारा रखा गया था | यह दूकान 55 साल से निरंतर चल रही हैं | इस दुकान का नाम घमंडी लस्सी 55 साल पहले रखा गया था | उसके बाद से ही यहां की लस्सी का स्वाद लोगो के ज़ेहन में उतर गया | उन्होंने बताया की उनकी पॉपुलैरिटी का राज है उनकी लस्सी की क्वालिटी पर निर्भर करता है |

हर्षित ने कहा हम क्वालिटी से बिलकुल समझौता नहीं करते है | हमारे ग्राहकों को शुद्ध एवं ताज़ा लस्सी पिलाई जाति है | हमारी दूकान की स्पेशल लस्सी एक ही है जो की सबको पसंद आती है | वैसे तो हमारे पास कई तरह की लस्सी मौजूद है | जैसे ड्राई फ्रूट लस्सी,बादाम लस्सी, मैंगो लस्सी, लस्सी विद आइस क्रीम आदि मौजूद है |

आप किसी भी लस्सी का स्वाद चखिए कभी भूल नही पायेंगे | गर्मियों के मौसम में लस्सी के दीवानों की संख्या काफी बढ़ जाती है | कई लोग लस्सी पैक करवा कर घर भी ले जाते है और कुछ लोग यही बैठ कर इसके स्वाद का आनंद उठाते है | प्रसिद्ध घमंडी लस्सी की दुकान सरवटे बस स्टेंड पर स्थित है | इसका पता आपको आसानी से प्राप्त हो जायेगा |

#Indore #Indore #Indore