इंदौर में प्रतिभाओं का संगम, शुक्ला स्मृति कार्यक्रम में सैकड़ों को मिला गौरव

इंदौर में गुरुवार, 4 दिसंबर की शाम 7 बजे अभिनव कला समाज में वरिष्ठ पत्रकार विद्याधर शुक्ला और ज्योतिषाचार्य ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में आयोजित पत्रकारिता एवं ज्योतिष सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। इसी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पत्रकारिता, समाजसेवा, ज्योतिष और फोटोग्राफी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करना है।

कार्यक्रम में कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी

इस विशेष समारोह में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्र कवि सत्यनारायण सत्तन, विधायक मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, भाजपा प्रदेश महामंत्री गौरव रणदिवे और वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष खंडेलवाल अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

पत्रकारिता और ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का सम्मान

कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र शुक्ला और नवनीत शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन दैनिक दोपहर और स्टेट प्रेस क्लब म.प्र. के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

इसमें पत्रकारिता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छह पत्रकारों और ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले तीन ज्योतिषाचार्यों—पं. रामचंद्र शर्मा “वैदिक”, पं. दिनेश पुराणिक और पं. प्रेमानंद महाराज—को सम्मान निधि एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाएंगे।

इसके साथ ही, हर वर्ष की तरह इस बार भी सात वरिष्ठ पत्रकारों—शशिकांत शुक्ला, राजा शर्मा, गीत दीक्षित, ललित उपमन्यु, राजेश राठौर, देवेन्द्र शर्मा और संजय जलगांवकर—को पत्रकारिता में दीर्घकालीन सेवा के लिए अभिनंदन किया जाएगा।

युवा वर्ग से श्रेष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों मुकेश मंगल, रफ़ी मोहम्मद शेख, विपिन नीमा, डॉ. पंकज पांडे, राजेश पिपलोदिया, कमलेश्वर सिसोदिया और राकेश राठौर—को सम्मान निधि और प्रमाणपत्र के साथ अलंकृत किया जाएगा।

फोटोग्राफी प्रतियोगिता: स्वच्छ शहर थीम पर श्रेष्ठ प्रतिभाओं को पुरस्कार

हर वर्ष की तरह इस बार भी लक्ष्मणसिंह गौड़ की स्मृति में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय सुंदर और स्वच्छ शहर रहा। इस प्रतियोगिता में 25 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं। विजेताओं का चयन छह वरिष्ठ संपादकों की ज्यूरी द्वारा किया गया।

विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

  • प्रथम पुरस्कार (11,000 रुपये): रविन्द्र सेठिया
  • द्वितीय पुरस्कार (5,000 रुपये): जयेश मालवीय, मो. शाकिर सिद्दकी
  • तृतीय पुरस्कार (3,000 रुपये): राजेश मालवीय, दीपक जैन, नितिन सोलंकी

सात प्रोत्साहन पुरस्कार (1,100 रुपये प्रत्येक): दिलीप भालेराव, प्रफुल्ल चौरसिया, नीलेश होलकर, आनंद शिवरे, ओ.पी. सोनी, गोपाल वर्मा, विशाल चौधरी

पांच वर्षों से जारी है शुक्ला स्मृति का यह परंपरागत आयोजन

स्व. विद्याधर शुक्ला और ज्वालाप्रसाद शुक्ला की स्मृति में बीते पांच वर्षों से यह कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन शहर में पत्रकारिता, ज्योतिष और सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित व्यक्तियों को प्रोत्साहन देने की एक महत्वपूर्ण पहल बन चुका है।