Indore News : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान प्रिया यादव के रूप में हुई है, जो डीआरपी लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं।
घटना की जानकारी बुधवार देर रात पुलिस को मिली, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति की मौत के बाद मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के अनुसार, प्रिया यादव शुभम नगर में रहती थीं। उनके पति अमित कुमार की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी। पति के निधन के बाद ही प्रिया को पुलिस विभाग में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति मिली थी।
आसपास के लोगों और सहकर्मियों के मुताबिक, पति की मौत के बाद से ही प्रिया गहरे तनाव और अवसाद में थीं।जांच में माना जा रहा है कि इसी तनाव के चलते उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।
पुलिस जांच में जुटी
एरोड्रम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से फिलहाल कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस परिवार के सदस्यों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाया जा सके। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।