सुपर लीग में ‘इंदौर’ ने मारी बाजी, ऐतिहासिक राजबाड़ा पर शुरू हुआ जश्न 

Clean City Indore : गुरूवार को दिल्ली में आयोजित हुए स्वचछता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इस साल लगातार इंदौर आठवीं बार स्वच्छ शहर चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर को सम्मानित किया। बता दें कि इंदौर को सुपर लीग में भी शामिल किया गया है, जिसमें देश के उन 23 शहरों को जगह दी गई है, जो अब तक के सर्वे में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर आ चुके है।

इंदौर लगातार आठवीं बार देश में सफाई के लिए नंबर -1 और अव्वल रहा है। इसे लेकर पूरे शहर भर में उत्साह का माहौल है। दिल्ली में पुरुस्कार मिलने के बाद आज शुक्रवार को इंदौर के एतेहासिक महल राजवाड़ा पर जोरदार जश्म मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा और मेयर पुष्यमित्र भार्गव सफाई कर्मियों का सम्मान भी करेंगे।  इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए है। इस जश्न को लेकर शहरवासियों में उत्साह नजर आ रहा है। इंदौर के सुपर लीग श्रेणी में शामिल होने की खुशी पूरे शहरवासियों के चेहरे पर झलक रही है।