Indore News : पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर और डी जी वेलेट ( DIGIVAlET ) साफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत चाहत नागर का चयन अमेरिका की सबसे बड़ी कल्चरल संस्था ए. एफ.एस. (अमेरिकन फील्ड सर्विस) द्वारा एक सांस्कृतिक विचारों को साझा करने हेतु न्यूयार्क आमंत्रित किया हैं।
दिनांक 13 अगस्त 2024 से 19 अगस्त 2024 तक
चाहत नागर अमेरिका के विभिन्न राज्यों के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगे और अपने देश की सांस्कृतिक विचारों को रखेंगे..
दिनांक 13 अगस्त से 16 अगस्त तक
– फ़िना डेल्फिया राज्य की सबसे बड़े विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे..
– वही तीन दिन 17 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय के कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे..
– इस 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक समिट में विभिन्न देशों के करीब 30 से अधिक विश्वस्तरीय मुख्य वक्ता अपने विचार रखेंगे..
– अंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपने देश को आर्थिक और सांस्कृतिक कार्यों से विश्व पटल मजबूती प्रदान करने वाले एवं अन्तर्राष्ट्रीय
– अवार्ड प्राप्त व्यक्तित्व अपने विचारों को इस मंच से साझा करेंगे। और विभिन्न देशों के 610 युवाओं को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया।
– भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों की सांस्कृतिक विचार लेकर कुल 12 युवाओं का चयन हुआ हैं, जो सन 2019 से सन 2023 तक अमेरिकन संस्था ए. एफ. एस. के विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर चुके हैं..
अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय संस्था ए. एफ. एस. इस बार 4 विशेष मुद्दों को विश्व स्तर पर फोकस करने हेतु समिट कर रही हैं….
1.. वैश्विक झटके जैसे..यूक्रेन,इजराइल, बंगलादेश,श्रीलंका..जैसे राष्ट्रों में अचानक बिगड़े हालत..!
2…शिक्षा का भविष्य और प्रोद्योगिकी एवं नवाचार शिक्षा का सही उपयोग और प्रभाव
3…हमारे बदलते भविष्य की चिंता हेतु एक जूट होकर जल वायु परिवर्तन के लिए सकारात्मक पहल करना
4…खाद्य सुरक्षा और वैश्विक खाद्य प्रणाली को मजबूत करना..
इन प्रमुख मुद्दों पर चिंतन और मनन करके युवाओं को दिशा प्रदान करना हैं।
संस्था अमेरिकन फील्ड सर्विस ( ए.एफ. एस.) सांस्कृतिक क्षेत्र में विभिन्न देशों में सांस्कृतिक विचार धाराओं में हुए उल्लखेनीय परिवर्तन के विषयों पर चिंतन करती हैं और वैश्विक स्तर पर सभी देशों के ऊर्जावान युवाओं को एक मंच अंतर राष्ट्रीय मंच देकर। सभी युवाओं को अपने अपने देश की सांस्कृतिक विरासत को दृढ़ रूप से मजबूत करने के विचारों का साझा करती हैं। साथ ही हर राष्ट्र की संस्कृति में उत्पन्न विकृति को खत्म करने और संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को एक जूट भी करती हैं।
इस न्यूयार्क समिट सन 2024 में भाग लेने वाले सभी युवाओं का आने जाने का संपूर्ण खर्च भी संस्था द्वारा ही वहन किया जाता हैं। चाहत नागर सेंटपाल हाई स्कूल के होनहार टॉपर छात्र रहे हैं और पूर्व में भी सन 2019 में भी स्कॉलर शीप पर अमेरिका जा चुके हैं। चाहत रामकृष्ण नागर 11 अगस्त रविवार की रात्रि को इंदौर से मुंबई रवाना होगे। आगे 13 अगस्त मंगलवार को मुंबई से अमेरिका न्यूयार्क हेतु प्रस्थान करेंगे। चाहत रामकृष्ण नागर
पत्रकार और वकील नाना नागर के सुपुत्र हैं। चाहत नागर की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर बधाई,.